सुशांत सुसाइड केस:सुशांत का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया; पंडित ने कहा- वे डिप्रेशन में नहीं थे, रिया चक्रवर्ती इसमें शामिल नहीं हुई थीं

सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट में रुद्राभिषेक और कालसर्प योग की पूजा अप्रैल 2019 को कराई गई थी पंडित गोविंद नारायण ने बताया कि उस वक्त सुशांत काफी खुश थे, विश्वास नहीं होता कि वे आत्महत्या भी कर सकते हैं

0 1,000,296

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 2 महीने बाद उनकी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे परिवार के साथ रुद्राभिषेक और कालसर्प योग की पूजा में शामिल हैं। यह पूजा बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लॉक से पहले वाला घर) में की गई। यह पूजा पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 को कराई गई थी।

पंडित गोविंद के मुताबिक, इस पूजा में सुशांत, उनकी बहन मीतू सिंह और पति, कुछ अन्य लोग, उनके स्टाफ के सदस्य शामिल हुए थे। पूरा परिवार बहुत खुश था। इसमें सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे थे। पंडित ने कहा कि उस वक्त सुशांत कहीं से भी डिप्रेशन का शिकार नजर नहीं आ रहे थे। पंडित ने कहा- विश्वास नहीं होता कि वे सुसाइड भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.