रात के अंधेरे में होटल से निकल गए NCP विधायक संग्राम, पकड़कर लाए शिवसेना नेता

एनसीपी विधायक संग्राम जगताप (Sangram Jagtap) शनिवार देर रात यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वे टहलने जा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई. इस पर शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले कर चले गए. एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनसेंस में ठहराया है.

0 1,000,264

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह अचानक हुए बड़े उलटफेर ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली है. वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस सरकार का 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है.

इस बीच खबर है कि एनसीपी विधायक संग्राम जगताप (Sangram Jagtap) शनिवार देर रात यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वो टहलने जा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई. इसे देखते हुए शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले गए. बता दें कि एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनसेंस में ठहराया है.

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का कहना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का मौका ना दिया जाए. साथ ही एनसीपी ने अपने साथ 144 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा कि अजीत पवार  के साथ सिर्फ 2-3 विधायक हैं. अचानक सरकार गठन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है जहां रविवार 11.30 बजे सुनवाई होनी है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम  प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजित पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

एनसीपी ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.