विधानसभा चुनाव-2019ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिया पार्टी से इस्तीफा

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बांटे जा रहे टिकटों की खरीद-बिक्री का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बांटे जा रहे टिकटों की खरीद-बिक्री का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि अशोक तंवर की काफी दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से तनातनी चल रही थी. हाल में अशोक तंवर से प्रदेश की कमान छीनकर कुमारी शैलजा को दी गई है. हरियाणा में बीच चुनाव के बीच अशोक तंवर का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : शिवसेना ने प्रचार में झोंकी ताकत, राउत बोले- आदित्य का कद CM की कुर्सी से कम नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : शिवसेना ने प्रचार में झोंकी ताकत, राउत बोले- आदित्य का कद CM की कुर्सी से कम नहीं

 

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra ) विधानसभा चुनाव-2019 (Assembly Election-2019) में प्रचार के लिए शिवसेना (Shiv Sena) जोर-शोर से जुट गई है. एक रैली के दौरान शिवसेना के वरिषठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड ना कर पाया हो, लेकिन हमारा सूर्ययान (आदित्य ठाकरे) मंत्रालय के छठवें माले में जरूर लैंड करेगा. उनका इशारा मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर था.

राउत ने बताया कि आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का दूसरा नाम सूर्य है, जो बाला साहेब ठाकरे ने रखा था. राउत ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेगें भी. ऐसे में आदित्य ठाकरे लिए उप-मुख्यमंत्री ( Deputy Chief Minister) का पद नहीं होगा.

उप मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं बनेगी बात
राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री से (Chief Minister) नीचे का कोई पद नहीं हो सकता. बता दें कि आदित्य ठाकरे ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि हम जल्द ही किसी शिवसैनिक को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री के रूप में देखेंगे. राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे का राजनीति (Politics) में आना समय और कार्यकर्ताओं की मांग है, कि वो राजनीति में आकर हमें मजबूत नेतृत्व दें.

आदित्य पार्टी को मजबूत नेतृत्व देंगे
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कृतज्ञ है कि आदित्य ठाकरे राजनीति में आ रहे हैं. उनके राजनीति में आने से शिवसेना सक्रिय हो गई है. अब महाराष्ट्र की राजनीति मातोश्री के इर्द-गिर्द रहेगी. अगर आज बाला साहेब जिंदा होते तो वे बहुत खुश होते.

ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनाव लड़ रहा है

राउत ने कहा कि ठाकरे परिवार से अभी तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. इस बार कार्यकर्ताओं की मांग पर आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास बदलने के लिए कई बार नियमों को तोड़ना भी पड़ता है. आपको बता दें कि 29 वर्षीय आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है.


MP में की गई घोषणाओं को महाराष्ट्र में भुनाएंगे कमलनाथ, सिंधिया भी करेंगे प्रचार

भोपाल. महाराष्ट्र विधानसभा के 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश से लगे महाराष्ट्र (Maharashtra) के इलाकों में चुनाव प्रचार (Election Campaign) कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. सीएम कमलनाथ (Kamalnath) प्रदेश में अपने 9 महीने के कार्यकाल का ब्यौरा भी महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में जनता के सामने रखेंगे, ताकि कांग्रेस के विचार और काम करने के तरीकों से महाराष्ट्र के वोटरों को लुभाया जा सके. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में हुए 2018 के विधानसभा चुनावों की कमलनाथ सिंधिया की जोड़ी को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में आजमाने की तैयारी कर ली है इसके लिए पार्टी ने सीएम कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhiya) को भी पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित किया है.

पार्टी के लिए अहम है महाराष्ट्र

पार्टी ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है. पार्टी की कोशिश है कि मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र के चुनाव में भी जीत का परचम लहराया जाए. यदि पार्टी महाराष्ट्र के चुनाव में जीत हासिल करती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी और यही कारण है कि पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं समेत फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को भी शामिल किया है.

दशहरे के बाद महाराष्ट्र जाएंगे कमलनाथ

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं उससे पहले कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के महाराष्ट्र दौरे का कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दशहरे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ महाराष्ट्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के झाबुआ विधानसभा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के चुनाव में भी धुआंधार तरीके से पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.