पालघर मॉब लिंचिंग / सीएम उद्धव के बचाव में आए आदित्य, कहा- मामले में कड़ी कार्रवाई हुई; भाजपा सांसद बोले- राक्षसों पर एनएसए लगाया जाए

महाराष्ट्र के पालघर की घटना, दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गांव वालों के हमलों के दौरान पुलिसवाले भी नजर आ रहे

0 999,125

मुंबई. पालघर मॉब लिंचिंग मामले में सवालों में घिरे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बचाव में उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे सामने आए हैं। आदित्य ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र सरकार इस तरह के अपराधों को कभी माफ नहीं करती। आदित्य ने यह भी बताया कि पालघर मामले में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि अफवाह के चलते पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की 16 अप्रैल को बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। भीड़ को इनके चोर होने का शक था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वारदात के दौरान कुछ पुलिसवाले भी वहां खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जिन साधुओं की हत्या की गई वह गुजरात में अपने गुरु के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे।

आदित्य ने महाराष्ट्र सीएम के बयान को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सीएम ने पालघर अपराध में अपना बयान दे दिया है। मैं खासकर सभी राजनीतिक दलों को यह ध्यान दिलाना चाहता हूं कि साधुओं पर हमला करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार इस तरह के अपराधों को माफ नहीं करेगी।

इस मामले में जल्द इंसाफ किया जाएगा: उद्धव ठाकरे 
इससे पहले महाराष्ट्र सीएम ने बयान जारी किया था, ‘पालघर घटना में कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने 2 साधुओं, 1 ड्राइवर और पुलिसकर्मी पर हमला किया था। इस तरह के निर्मम अपराध और शर्मनाक कृत्य में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और इंसाफ होगा।

पूर्व सीएम ने हाईलेवल जांच करवाने की मांग की 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘पालघर में मॉब लिंचिंग घटना का वीडियो हैरान करने वाला और अमानवीय है। ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है। मैं राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले की हाई लेवल जांच करवाएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।’

योगी ने की उद्धव से बात, साक्षी महाराज ने कहा- राक्षसों पर एनएसए लगाया जाए

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे से बात की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा-उद्धव जी ने बताया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अब तक पुलिस ने 110 को किया गिरफ्तार
पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत तीन की पीट-पीटकर निर्मम हत्‍या के मामले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों मृतक अंतिम संस्कार में शामिल होने कांदिवली से सूरत जा रहे थे। उन्होंने एक वैन किराये में ली थी। लॉकडाउन के बीच वे 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वह गांव के रास्ते गुजरात जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गांव में फंस गए।

Image

अखाड़ा परिषद की चेतावनी, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
उधर, इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में ब्रह्मलीन संत को समाधि देने जाते साधु-संतों पर पुलिस की मौजूदगी में एक धर्म विशेष के लोगों ने हमला कर दो साधुओं की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पालघर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर अखाड़ा परिषद ने अपना विरोध जताया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सभी अखाड़े बैठक कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.