फडणवीस सरकार का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. आज इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 2 में रविवार सुबह 11:30 बजे होगी.
-
शिवसेना, कांग्रेस और NCP का 154 MLA के समर्थन का दावा
-
जस्टिस एनवी रमना, अशोक भूषण व संजीव खन्ना बेंच में सुनवाई
-
तीनों दलों ने याचिका में रविवार को फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की
महाराष्ट्र मामले पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होने वाली है और दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.
Maharashtra: Nationalist Congress Party (NCP) MLAs arrive at Renaissance Hotel in Mumbai. #Mumbai pic.twitter.com/AyVWdTFmnx
— ANI (@ANI) November 23, 2019
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की थी. बीजेपी से नाता तोड़ चुकी पार्टी ने इस मामले में शीर्ष अदालत से शनिवार ही रात याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि खरीद-फरोख्त रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह 24 घंटों के भीतर बहुमत साबित करे.
मुंबई में हलचल बढ़ी
मुंबई के होटल में शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक
NCP में शामिल हो रहे हैं बीजेपी सांसद- जितेंद्र
थोड़ी देर में सुनवाई, SC पहुंचे नेता
अजित पवार को मनाने की कोशिश
Nawab Malik, NCP: Ajit Pawar has committed a mistake. Efforts are being made since yesterday to make him understand, he has not given any indication so far. It will be better if he realises his mistake. #Maharashtra https://t.co/HtC5gtjpgF
— ANI (@ANI) November 24, 2019
सभी पक्षों के वकील कोर्ट पहुंचे
Ashok Chavan, Congress: Shiv Sena-NCP-Congress have the number. Many MLAs who were led astray have come back. Rest of them will also come back. Our all 44 MLAs are safe at the right place. We need not worry about anything. #Maharashtra https://t.co/8PXhH7OjzW
— ANI (@ANI) November 24, 2019