फडणवीस सरकार का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. आज इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 2 में रविवार सुबह 11:30 बजे होगी.

0 999,028
  • शिवसेना, कांग्रेस और NCP का 154 MLA के समर्थन का दावा

  • जस्टिस एनवी रमना, अशोक भूषण व संजीव खन्ना बेंच में सुनवाई

  • तीनों दलों ने याचिका में रविवार को फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की


हाराष्ट्र मामले पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होने वाली है और दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला,  अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की थी. बीजेपी से नाता तोड़ चुकी पार्टी ने इस मामले में शीर्ष अदालत से शनिवार ही रात याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि खरीद-फरोख्त रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह 24 घंटों के भीतर बहुमत साबित करे.

मुंबई में हलचल बढ़ी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का वक्त 11.30 बजे है, लेकिन इससे पहले ही मुंबई में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकडे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. ये घटना बेहद चौंकाने वाली है कि आखिर बीजेपी सांसद शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे हैं. संजय काकडे के अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटील भी शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.

मुंबई के होटल में शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक

कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर नहीं भेजा जाएगा. 30 विधायकों को मुंबई के JW मेरिएट होटल में शिफ्ट किया गया है. जबकि बाकी विधायकों को भी यहीं लाया जाएगा.बीजेपी सांसद ने शरद पवार से मुलाकात को निजी बताया है. उन्होंने बताया कि शरद पवार के साथ मुलाकात का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. 51 विधायकों के हस्ताक्षर के साथ एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील राजभवन पहुंचे हैं. जयंत पाटील ने आजतक को इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली में हैं, ऐसे में उनसे मुलाकात नहीं हो सकी है.

NCP में शामिल हो रहे हैं बीजेपी सांसद- जितेंद्र

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकडे एनसीपी में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि जितेंद्र अव्हाड़ के बयान से कुछ देर पहले ही संजय काकडे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है.

 

थोड़ी देर में सुनवाई, SC पहुंचे नेता

महाराष्ट्र मामले पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होने वाली है और दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला,  अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.

 

अजित पवार को मनाने की कोशिश
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पवार परिवार की कोशिश है कि किसी भी तरह अजित पवार को मनाया जाए और उन्हें फिर एनसीपी खेमे में वापस बुलाया जाए. शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है. अभी शरद पवार के घर पर बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस और एनसीपी नेता मौजूद हैं. अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी बैठक में हैं. एनसीपी इस कोशिश में है कि अजित पवार फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दें.

 

सभी पक्षों के वकील कोर्ट पहुंचे

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. एनसीपी के नेता माजिद मेनन भी कोर्ट पहुंचे हैं. दोनों पक्षों के लोग शीर्ष कोर्ट पहुंचने लगे हैं.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला,  अभिषेक मनु सिंघवी अभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.