महाराष्ट्र में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 67 मौतें, 1600 से ज्यादा पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

0 999,142
  • पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए
  • 7088 लोग इलाज के बाद अब तक स्वस्थ हुए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है.

राज्य में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हजार 706 हो चुकी है. इनमें अकेले मुंबई में 18 हजार 555 केस शामिल हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 884 नए केस सामने आए हैं. साथ मुंबई में कोरोना से अब तक 696 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है. 7088 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.