-
पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए
-
7088 लोग इलाज के बाद अब तक स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
1606 new #COVID19 cases & 67 deaths reported today, taking total number of cases to 30706, of which 22479 are active cases. Death toll stands at 1135. Total 524 people recovered & discharged today, total 7088 patients have been discharged till date: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/bbFyjUHB8t
— ANI (@ANI) May 16, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है.
राज्य में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हजार 706 हो चुकी है. इनमें अकेले मुंबई में 18 हजार 555 केस शामिल हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 884 नए केस सामने आए हैं. साथ मुंबई में कोरोना से अब तक 696 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है. 7088 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं.