महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार, अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

एनसीपी नेता अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, बारामती से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए हैं अजित पवार. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं.

0 999,026

हाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. विस्तार की बड़ी खबर है कि अजित पवार डिप्टी सीएम बनने जा रहे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री. अजित पवार डिप्टी CM बनेंगे यानी चाचा शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को माफ कर दिया. ये वही अजित पवार हैं जिन्होंने पार्टी से बगावत करके बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी लेकिन शरद पवार ने पहले पार्टी को संभाला और फिर घर की कलह को भी खत्म कर दिया.

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे, इनमें 25 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री और एक डिप्टी सीएम शामिल हैं. कांग्रेस के अशोक चव्हाण को भी कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र के जानकारों का कहना है कि शरद पवार के पास इसके सिवाए कोई और विकल्प नहीं था.

शरद पवार के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी का दूसरा बड़ा नाम अजित पवार ही हैं. अजित पवार की प्रशासन में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उन्हें अपने मंत्रिमंडल में चाहते थे. अजित पवार को लेकर एक और रोचक जानकारी सामने आयी है. अजित पवार ने जब नए मंत्रिमंडल के लिए अपना जो बायोडाटा दिया उसमें देवेंद्र फडणवीस के साथ तीन दिन के डिप्टी सीएम के कार्यकाल का भी जिक्र किया है.महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं.

महाराष्ट्र में आज ये विधायक राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे…

1.    अब्दुल सत्तार
2.    बंटी पाटिल
3.    शंभूराज देसाई
4.    बच्चू कडू
5.    विश्वजीत कदम
6.    दत्तात्रेय भरणे
7.    अदिति तटकरे
8.    संजय बनसोंडे
9.    प्राणक्त तनपुरे
10.    राजेंद्र पाटिल

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वो बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने में इनकी बड़ी भूमिका रही थी.कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. अशोक चव्हाण राज्य के पूर्व सीएम शंकर राव चव्हाण के बेटे हैं. उनका नाम आदर्श घोटाले में आ चुका है, वह खुद भी राज्य के सीएम रह चुके हैं.

दरअसल जानकारी के मुताबिक एनसीपी की ओर अजित पवार के लिए गृहमंत्रालय की मांग की जा रही थी लेकिन शिवसेना की ओर से उन्हें वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव दिया गया था. अजित पवार के मंत्रालय को लेकर देर रात तक चर्चा हुई. माना जा रहा है कि उन्हें वित्त मंत्रालय सौंपा जा सकता है. संभावित मंत्रियों की लिस्ट भले ही सामने आ गई हो लेकिन मंत्रालयों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

 

शिवसेना की ओर से अब्दुल सत्तार का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है, अब्दुल सत्तार चुनाव से पहले ही शिवसेना में शामिल हुए थे. ऐसे में कैबिनेट मंत्री का पद मिलना उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं माना जा रहा है. उद्धव ठाकरे के इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल आठ नए मंत्रियों को जगह दी गई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.