महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार, संजय राउत बोले- अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम शपथ दिलाई. वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी है. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ये फैसला पार्टी का नहीं है. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी.

0 1,000,103
  • अजित पवार के संपर्क में एनसीपी के 22 विधायक

  • देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली

  • अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला


मुंबई। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार वकील से मिलने के बहाने बाहर गए थे. सत्ता और पैसे के दम पर पूरा खेला हुआ है. अजित पवार नजर नहीं मिला पा रहे थे. अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला है. अजित पवार और उनके साथियों ने छत्रपति शिवाजी का नाम बदनाम किया है. आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी.

  • संजय राउत ने कहा कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे. अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है. कल रात अजित पवार बैठक में मौजूद थे. अजित पवार को ईडी की जांच का डर है. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं. राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है. बीजेपी और फडणवीस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
  • शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की है. बीजेपी को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है. एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी.
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है. आजतक से बातचीत में शरद पवार ने ये बातें कहीं. वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं. बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है.

नितिन गडकरी ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है.

ट्विटर पर अब गौरव भाटिया ने कसा तंज

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अमित शाह जी ने उद्धव ठाकरे से कहा- रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं.’

पवार जी तुसी ग्रेट हो

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघिवी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि पवार जी तुसी ग्रेट हो. क्या ये सच है, यकीन नहीं हो रहा.

शरद पवार की सहमति के बिना फैसला नहीं

अजीत पवार NCP के संसदीय बोर्ड के नेता हैं और NCP का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार के गठन के लिए चर्चा का हिस्सा थे. उन्होंने अजीत पवार को अपनी सहमति दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.