रेलवे का बड़ा फैसला, कोरोना वायरस के चलते लंबी दूरी की ये 23 ट्रेनें रद्द

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते रद्द की गई इन ट्रेनों में से कुछ को मार्च अंत तक तो कुछ को अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है.

0 999,190

नई दिल्‍ली. देश के कई शहरों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते कई सार्वजनिक सेवाएं बंद की गई हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेंट्रल रेलवे की ओर से कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) से आने जाने वाली रद्द की गई इन ट्रेनों की संख्‍या 23 है. इनमें से कुछ को मार्च अंत तक तो कुछ को अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी नागरिक विदेशी हैं. पांच नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है और देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 127 हो चुकी है.

रद्द की गई  ट्रेनें:
  • 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक
  • 11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
  • 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
  • 11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
  • 11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
  • 22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
  • 22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
  • 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
  • 22221 20, 23, 27 और 30.3.2020 को CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
  • 22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तकबता दें कि चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब भारत में दिखने लगा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं इस शख्स की पत्नी भी कोविड 19 (COVID 19) से संक्रमित पाई गई है. महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 127 पर पहुंच गई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.