नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की राज्य में तीन रैलियां हैं. पहली रैली बुलढाणा, दूसरी रैली करंजा के वाशिम में और तीसरी रैली मेलाघाट के अमरावती में हैं. बुलढाणा में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.
#WATCH Amit Shah: Kamal Dhaliwal – Overseas Congress Chief, close to Rahul Gandhi, met Jeremy Corbyn (UK Labour Party leader) & said situation not normal in Kashmir. I want to ask Rahul Gandhi, what does your party want to do by discussing matters of country with foreign leaders? pic.twitter.com/WQMI0fGPqK
— ANI (@ANI) October 11, 2019
उन्होंने कहा कि NCP-कांग्रेस अपने परिवार के लिए चलने वाली पार्टियां हैं जबकि भाजपा देश के लिए चलने वाली पार्टी है. महाराष्ट्र की जनता को खुद तय करना है कि उन्हें कैसी पार्टी की सरकार चाहिए. अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही है जबकि कांग्रेस और एनसीपी अपने बेटों के विकास के लिए. शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजीत पवार और उनके बेटे सभी मैदान में हैं. किसी और के पास टैलेंट नहीं है क्या? ये परिवारवादी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास कर सकती हैं क्या?’
Union Home Minister Amit Shah in Maharashtra: In all these yrs our stand has been that we don't want interference of any other country on Kashmir issue. Be it the US President or anyone else, Modi ji said in clear words that Kashmir is our internal matter, don't interfere in it. pic.twitter.com/1KbBwCf3PS
— ANI (@ANI) October 11, 2019
शाह कहा कि कांग्रेस-एनसीपी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते और न ही महाराष्ट्र को सुरक्षित रख सकते हैं. देश को और महाराष्ट्र को सुरक्षित रखने और विकसित बनाने के लिए महाराष्ट्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना की सरकार बनाना जरूरी है. विकास कार्यों के मामले में हमारी सरकार ने कांग्रेस-एनसीपी के मुकाबले कहीं ज्यादा काम किया है. मगर ये चुनाव अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव है. इस चुनाव में दुनिया में ये संदेश जाना चाहिए कि पूरा भारत 370 हटाने के पक्ष में एकजुट है.
अमित शाह ने कहा, भ्रष्टाचार कांग्रेस और एनसीपी का संस्कार है और दावे के साथ आप सभी को कहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी और देवेन्द्र फडणवीस जी पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते, ऐसी पारदर्शी सरकारें देने का काम बीजेपी ने किया है’. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 21 अक्टूबर और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है.