महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर EC की अहम बैठक आज, जल्द हो सकता है तारीखों का एलान
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. आने वाले दिनों में चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. चुनाव आयोग दोनों राज्यों में गई चुनाव आयोग की टीम की रिपोर्ट पर चर्चा करेगा. महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. आने वाले दिनों में चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा. बैठक सुबह 11.30 बजे होगी.
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान चुनाव आयोग द्वारा कभी भी किया जा सकता है. बता दें कि पिछली बार चुनाव की तारीखों की घोषणा 12 सितंबर को ही हुई थी. खबरों की मानें तो महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं होंगे. उसके लिए अलग से तारीखों का एलान किया जा सकता है.
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होते हैं. दोनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था.
महाराष्ट्र, हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी का कब्जा
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं. शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था.