महाराष्ट्र: अकेले पड़ गए अजित पवार, NCP का दावा- हमारे साथ 53 विधायक

इससे पहले एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल, सुनील तटकरे और हसन मुश्रीफ ने अजित पवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अजित पवार से वापस लौटने की अपील की थी.

0 1,000,275
  • एनसीपी का दावा 54 में 53 विधायकों का समर्थन मिला
  • शरद पवार खेमे से सिर्फ अजित पवार बताए जा रहे हैं

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सोमवार सुबह अजित पवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटील, सुनील तटकरे और हसन मुश्रीफ ने अजित से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अजित पवार से वापस लौटने की अपील की थी.

शरद पवार खेमे का कहना है कि उन्हें 54 में 53 विधायकों का समर्थन मिल गया है. गुरुग्राम से 4 विधायकों को मुंबई ले जाया गया है. एनसीपी का आरोप है कि ये सभी विधायक बीजेपी के कब्जे में थे. जो 4 विधायक शरद पवार खेमे से बाहर बताए जा रहे थे उनके नाम हैं-अनिल पाटील, बाबा साहेब पाटील, दौलत दरोडा और नरहरि जिरवार. एक विधायक अन्ना बनसोडे लापता बताए जा रहे थे जिन्हें उनके परिवार ने पिंपरी चिंचवाड़ से खोज निकाला है. एनसीपी का कहना है कि बससोडे भी काफी जल्द पार्टी से जुड़ेंगे. अब शरद पवार खेमे से सिर्फ अजित पवार बताए जा रहे हैं. शिवसेना और कांग्रेस विधायकों की कुल संख्या 165 है.

उधर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना अपने-अपने विधायकों को होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है, ताकि बीजेपी और एनसीपी का बागी गुट उनकी एकता में सेंध न लगा पाए. शिवसेना ने अपने विधयकों को होटल ललित में, कांग्रेस ने जेडबल्यू मैरिअट में और एनसीपी ने रेनेसां में ठहराया है.

शिवसेना नेता सुभाष देसाई शिवसैनिक विधायकों से संपर्क बनाए हुए हैं. होटल की घेराबंदी की गई है और वहां से किसी विधायक को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. शिवसेना प्रमुख ‎के निर्देश पर विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलिंद नार्वेकर संभाल रहे हैं. उद्धव के उत्तराधिकारी आदित्य ठाकरे भी विधायकों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं.(एजेंसी से इनपुट)

Leave A Reply

Your email address will not be published.