मुंबई : अब भी सैलाब के बीच फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, सभी यात्रियों को निकाला गया
मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से फंस गई. ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमों ने यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की है. रेस्क्यू किए गए यात्रियों में 9 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. जिनकी वजह से महिला डॉक्टर्स समेत 37 डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को भी मौके पर पहुंचाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश के कारण 13 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
बदलापुर. मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे के डीआरएम ने इस बात की पुष्टि की है.
600 से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू किया गया
Sunil Udasi, Central Railway Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: More than 600 passengers have been rescued so far. pic.twitter.com/b3YOnxiU1s
— ANI (@ANI) July 27, 2019
सुरक्षित स्थान पर पहुंचे महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्री, राहत सामग्री दी गई
Rescued passengers of #MahalaxmiExpress at Sahyadri Mangal Karyalaya, Badlapur served water and food. pic.twitter.com/vCzNwFbHDy
— Central Railway (@Central_Railway) July 27, 2019
ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं. ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है.
राहत कार्य के लिए पहुंचा नेवी का हेलिकॉप्टर
Mahalaxmi Express rescue operation: 8 flood rescue teams from Navy including 3 diving teams mobilised with rescue material, inflatable boats & life jackets. A Seaking Helicopter also sent with divers for deployment in the area as advance assessment party. #Maharashtra pic.twitter.com/qBNyGXefL1
— ANI (@ANI) July 27, 2019
#WATCH Maharashtra: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers. Railway Protection Force & City police have reached the site where the train is held up. NDRF team to reach the spot soon. pic.twitter.com/0fkTUm6ps9
— ANI (@ANI) July 27, 2019
इस बीच सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने के निर्देश दिए हैं. वहीं सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है.
बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई रेल सेवा को रोक दिया गया है, वहीं कई लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.