महाकुंभ में भीड़ बेकाबू, SDM की गाड़ी तोड़ी:बैरिकेडिंग गिराकर घुसे; मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज में हुजूम

महाकुंभ का आज 15वां दिन है। आज रात 10 बजे तक 1.55 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है। वहीं 13 जनवरी से लेकर अब तक 14.76 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

0 109

महाकुंभ में सोमवार को बहुत ज्यादा भीड़ है। इसलिए पांटून पुल नंबर- 15 बंद कर दिया गया। इसको लेकर लोगों ने सेक्टर- 20 में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों की पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने SDM सदर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

 

इससे पहले हजारों श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मेले के अंदर चले गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वाले भी लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सके। हालांकि, अधिकारियों के आदेश पर पांटून पुल 13, 14 और 15 को खोल दिया गया।

दरअसल, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है। इस पर्व पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु अभी से पहुंचने लगे हैं। इससे जबरदस्त भीड़ हो गई है। आज 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 14.76 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

अमेरिकी रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी नजर आईं। क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे देखा गया। दोनों भगवा रंग की ड्रेस पहने थे।

वहीं, गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होगी। भाजपा नेता गंगा स्नान जैसी गतिविधियों के जरिए जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं।

भीड़ के गुस्से की 2 तस्वीरें…

  1. नाराज लोगों ने एसडीएम सदर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
नाराज लोगों ने एसडीएम सदर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
पांटून पुल नंबर-15 पर शहर से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी। इसे लोगों की भीड़ ने तोड़ दिया।
पांटून पुल नंबर-15 पर शहर से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी। इसे लोगों की भीड़ ने तोड़ दिया।

महाकुंभ का आज 15वां दिन है। अब तक 1.18 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। वहीं 13 जनवरी से लेकर अब तक कुल 13.21 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

 

अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री ने लगाई डुबकी, कहा- यहां आकर अभिभूत हूं

अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग ने पूर्वोत्तर के शंकराचार्य शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की।
अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग ने पूर्वोत्तर के शंकराचार्य शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की।

अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई। अपने प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानद देव तीर्थ के आदेश पर परिजनों और अधिकारियों के साथ महाकुंभ में आए हैं। यहां आकर वे अभिभूत हैं।

महाकुंभ में दिव्य व्यवस्था के लिए प्रदेश के सीएम योगी के प्रति आभार हैं। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के सभी राज्य गोवर्धन मठ पूरी के धार्मिक क्षेत्र के अधीन आते हैं। अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली से प्रयागराज आए।

उन्होंने पत्नी मानकी नातुंग, बेटी माम्पी नातुंग, पुत्र दोदुग नातुंग, भाजपा नेता नेजी टाकू, अरुणाचल भवन दिल्ली के डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर मार्थो वागरा एवं अन्य अधिकारियों के साथ संगम ने डुबकी लगायी। इसके बाद कुम्भ नगर के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर पूर्वोत्तर के शंकराचार्य शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की और स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.