अखबार के दफ्तर के सामने किन्नरों ने उतारे कपड़े, तो पब्लिक ने कर दी धुनाई…

किन्नरों ने अखबार के दफ्तर के सामने सड़क पर कपड़े उतारकर चक्का जाम कर दिया. जब पब्लिक ने किन्नरों को समझाया तो वे लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे.

0 854,358

ग्वालियर .मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीते मंगलवार की शाम करीब 5 से 7 किन्नरों ने अखबार के दफ्तर के सामने जमकर बवाल काटा. इतना ही किन्नरों ने दफ्तर के सामने सड़क पर कपड़े उतारकर चक्का जाम कर दिया. जब पब्लिक ने किन्नरों को समझाया तो वे लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे. आखिरकार गुस्साए लोगों ने पकड़कर किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई.

मिली जानकारी के मुताबिक किन्नर एक अखबार में छपी खबर को लेकर नाराज थे. दरअसल, कुछ दिनों पहले ग्वालियर में एक होटल में पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी में किन्नरों ने अश्लील डांस किया था, जिसके बाद इस पार्टी का वीडियो वायरल हो गया. लिहाजा, इस खबर के छपने के बाद से किन्नर काफी नाराज थे.

इसी क्रम में बीते मंगलवार की शाम को किन्नरों ने अखबार के दफ्तर के बाहर रोड पर चक्का जाम कर जमकर पथराव किया. जब राहगीरों ने रोका तो किन्नरों ने उनसे मारपीट कर ली. वहां मौजूद लोगों ने किन्नरों के हंगामे को देख नाराज हो गए और फिर बीच सड़क पर उन किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी.इधर, खबर मिलते ही पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को उठाकर थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.