- पुलिया पर टेंपो के साथ टक्कर होने के बाद कार नदी में गिर गई
- नदी में गिरे 5 लोगों में एक बच्चा भी था जिसे आसपास के लोगों ने बचाया
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के निवारी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. घटना ओरछा की है जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई और नदी में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. एक पुलिया पर टेंपो के साथ टक्कर होने के बाद कार नदी में गिर गई. कार में फंसे लोग जान बचाने के लिए मशक्कत करते दिखे. नदी में गिरे 5 लोगों में एक बच्चा भी था जिसे मुश्किल से बचाया गया.
#WATCH Madhya Pradesh: A car carrying 5 people lost its balance, while trying to avoid hitting an autorickshaw, and fell into a river in Orchha town of Niwari district today. All the five occupants of the car were later rescued and sent to a hospital. (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/TF8uTDBmWG
— ANI (@ANI) October 28, 2019
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स बच्चे को बचाने के लिए पुल पर खड़े लोगों की ओर फेंकता है लेकिन बच्चा लोगों तक पहुंचने से पहले ही पानी में गिर जाता है. हालांकि पुल पर खड़े लोगों ने तुरंत नदी में उतर कर बच्चे को बचा लिया. बाद में सभी 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. सभी को अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
ओरछा के थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने घटना के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, झांसी से ओरछा आ रही कार पुल पर ऑटो से टकराते ही नदी में जा गिरी. ऐसे में सबसे बड़ी प्राथमिकता उस बच्चे को बचाने की थी जो कार में सवार था. कार नदी में थी और बच्चे को फेंका गया लेकिन वह नदी में जा गिरा. अंत में लोगों ने उसे और कार में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया. यह चमत्कार से कम नहीं था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है.