पंजाब में रात 9 बजे से प्रातःकाल 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा। राज्य में बड़े स्तर पर कोविड स्पाइक के साथ पूरे करने के लिए, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को कई एमरजैंसी उपायो का आदेश दिया, जिस में रोज़मर्रा की नाइट कर्फ़्यू के साथ वीकऐंड लौकडाऊन शामल है। कल से राज के सभी 167 शहरों / कस्बा में नाइट कर्फ़्यू लागू होगा। सूबे में कोरोना संक्रमण के बुधवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 1788 नए केस आए, जबकि 39 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें लुधियाना में हुईं। पटियाला में 6, जालंधर में 4, अमृतसर, मोहाली में 3-3, कपूरथला में 2 लोगों की मौत हुई। सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,936 हो गया। मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 958 हो गया है।
Dr. K.K. Talwar advises visiting the hospital at earliest after observing any symptom related to #Corona. Dr Talwar urged practitioners to get their patients #COVID test done mandatorily as it will help the community to keep this deadly virus at bay. pic.twitter.com/MJAhSpXe1B
— CMO Punjab (@CMOPb) August 20, 2020
अगस्त में सूबे के कुल संक्रमित दोगुना से ज्यादा बढ़े हैं। 31 जुलाई को सूबे में कुल संक्रमित 16908 थे, जबकि महज 19 दिन में संख्या बढ़कर 36936 हो गई है। इसी दौरान मृतकों की मौत का आंकड़ा भी दोगुना रफ्तार से बढ़ा है। सरकार के मुताबिक 362 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 36 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।