हरिद्वार में निर्दलीय विधायक के ऑफिस पर 50 राउंड फायरिंग:भाजपा से पूर्व MLA ने समर्थकों के साथ फायरिंग की

0 55

उत्तराखंड के हरिद्वार में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर भाजपा से पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ 50 राउंड फायरिंग की। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तीन गाड़ियों से उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे। विधायक को कार्यालय से बाहर निकलने को कहा। जब वो बाहर नहीं आए। तब ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। ऑफिस में भी तोड़फोड़ की।

इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें फायरिंग करते हुए खुद कुंवर प्रणव सिंह भी नजर आ रहे हैं। उस वक्त उमेश कुमार ऑफिस में मौजूद थे। इससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।

फोर्स के पहुंचते ही उमेश कुमार अपने कार्यालय से बाहर आए। वह चैंपियन को मारने के लिए दौड़े तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान भी चैंपियन हमलावर दिखे।

फोटो में हाथ में बंदूक लिए चैंपियन दिख रहे हैं।
फोटो में हाथ में बंदूक लिए चैंपियन दिख रहे हैं।
फोटो में चैंपियन उमेश कुमार के समर्थकों को धक्का देते दिख रहे हैं।
फोटो में चैंपियन उमेश कुमार के समर्थकों को धक्का देते दिख रहे हैं।
फोर्स आने के बाद विधायक कार्यालय से बाहर निकले। वह चैंपियन पर हमलावर दिखे।
फोर्स आने के बाद विधायक कार्यालय से बाहर निकले। वह चैंपियन पर हमलावर दिखे।

उमेश ने समर्थक गिरफ्तारी की मांग कर रहे उमेश कुमार के समर्थक प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सिविल लाइन्स कोतवाली में शिकायत दी गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

दोनों नेताओं के बीच का विवाद और हमले की वजह…

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पुरानी रंजिश है। 2022 के विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से दोनों एक-दूसरे के सामने थे।

खानपुर सीट से 4 बार के विधायक रहे चैंपियन का टिकट काटकर BJP ने उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, देवयानी तीसरे स्थान पर रहीं और परिणाम उमेश कुमार के पक्ष में रहा। कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार को लगातार बाहरी बताते रहे हैं।

दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी बहस होती रहती है। शनिवार को भी दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद उमेश कुमार ने भी कुछ अभद्र लिखा। इसी को लेकर चैंपियन के उनके कार्यालय पर हमला किया।

चैंपियन के समर्थकों ने विधायक के कार्यकर्ता को पीट दिया। वह बेहोश हो गया।
चैंपियन के समर्थकों ने विधायक के कार्यकर्ता को पीट दिया। वह बेहोश हो गया।

हरिद्वार SSP बोले-सख्त कार्रवाई होगी हरिद्वार SSP परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया- रुड़की से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.