PM मोदी का रोड शो LIVE:काशी में भगवा टोपी पहनकर लोगों का अभिवादन कर रहे मोदी; छतों से हो रही गुलाब के फूलों की बारिश

0 990,730

काशी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो चल रहा है। पीएम मोदी यहां मलदहिया से गोदौलिया चौराहे तक तीन किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 के बाद काशी में यह पीएम मोदी का चौथा मेगा रोड शो है। पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी पहन रखी है। सबसे पहले उन्होंने मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो के लिए निकले।

रोड शो मलदहिया, लहुराबीर होते हुए कबीरचौरा पहुंच चुका है। डेढ़ किमी की दूरी तय हो चुकी है। इस दौरान एक कलाकार ने भोले बाबा के भेष में भभूत लगाकर नृत्य किया। रोड शो में मोदी-योगी और पार्टी के गाने बज रहे हैं। रास्ते में पीएम मोदी लोगों के भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं। इस बीच वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

LIVE अपडेट्स

  • रोड शो में शामिल एक व्यक्ति ने बताया, ‘मैं उनके यहां आने से बहुत खुश हूं। पीएम मोदी ने भारत के पूरे इतिहास को बदल दिया है। उनके जैसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता है’।
  • पीएम मोदी के स्वागत में काशीवासियों के हर-हर महादेव के उद्घोष से काशी की सड़कें गूंज रही हैं।
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमरू और शंख बजाकर अपने सांसद और पीएम का स्वागत किया।
  • बच्चियों ने हाथ में तिरंगा लेकर नृत्य करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया।
  • छतों से लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। समर्थकों के लिए मोदी कार पर 360 डिग्री घूमकर अभिवादन कर रहे हैं।
  • काशी की सड़कों पर गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का लोग स्वागत कर रहे हैं। सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे।
  • पीएम मोदी हुजूम में शामिल लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। वे लोगों के भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं।
  • मलदहिया चौराहा से लहुराबीर की ओर रोड शो बढ़ रहा है। उनके काफिले में तमाम बाइकें भी हैं। उनकी गाड़ी फूलों से लद गई है।
  • रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के सीएम, सहित प्रदेश और देश के बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं।

तस्वीरों में देखिए PM मोदी का रोड शो

हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते पीएम मोदी।
हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते पीएम मोदी।
छतों पर खड़े लोग सेल्फी लेते नजर आए।
छतों पर खड़े लोग सेल्फी लेते नजर आए।
पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी और गले में भगवा गमछा पहन रखा है।
पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी और गले में भगवा गमछा पहन रखा है।
रोड के दोनों तरफ भीड़ है। इसलिए रोड शो की गति काफी धीमी है।
रोड के दोनों तरफ भीड़ है। इसलिए रोड शो की गति काफी धीमी है।
रोड शो में भीड़ का उत्साह जबरदस्त दिखाई दिया। लोग पीएम मोदी के काफिले तक पहुंच गए।
रोड शो में भीड़ का उत्साह जबरदस्त दिखाई दिया। लोग पीएम मोदी के काफिले तक पहुंच गए।

बनारस दक्षिण सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो के जरिए शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी और कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। बता दें कि वाराणसी दक्षिण सीट से नीलकंठ तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। नीलकंठ योगी सरकार में मंत्री हैं। यह सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी हुई है।

शनिवार को खजूरी में जनसभा कर वह वाराणसी की आठों विधानसभा के भाजपा और अपना दल (एस) के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद महमूरगंज क्षेत्र में जनता से संवाद कर वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

रोड शो में लोग तमाम वेशभूषा में शामिल हुए।
रोड शो में लोग तमाम वेशभूषा में शामिल हुए।
मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हैं।
मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हैं।

मलदहिया से शुरू हुआ रोड शो
मोदी का रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री गोदौलिया, सोनारपुरा से अस्सी होते हुए लंका स्थित मालवीय चौराहा पहुंचेंगे। लंका में वह महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

रोड शो में महिलाएं कमल का फूल बनी हुई साड़ियां पहनकर पहुंची हैं।
रोड शो में महिलाएं कमल का फूल बनी हुई साड़ियां पहनकर पहुंची हैं।

रूट की छतों पर रूफ टॉप फोर्स
SPG के अभेद्य सुरक्षा घेरे और NSG कमांडो से घिरे रहने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान 12 IPS ने संभाल रखी हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट पर 11 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, PAC और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। रोड शो के रूट पर पड़ने वाली बहुमंजिला इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात है।

समर्थकों की भीड़ में 1000 महिला-पुरुष पुलिस कर्मी सादे कपड़े में तैनात है। केंद्र की शीर्ष खुफिया इकाइयों के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट अलर्ट मोड पर है। रोड शो के रूट पर ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी के रोड शो का रूट नो फ्लाइंग जोन है।

मिर्जापुर में मोदी बोले- काली स्याही से भरा परिवारवादियों का इतिहास

इससे पहले मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम यूक्रेन से हमारे छात्रों को लगातार वापस ला रहे हैं। जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, मुझे विश्वास है कि वह अभियान जरूर सफल होगा। हमारे जहाज लगातार उड़ान भर रहे हैं।

परिवारवादियों का इतिहास काला
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि- ये जो घोर परिवारवादी लोग हैं, इनके इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से भरा हुआ है। इनका इतिहास हजारों-करोड़ों के घोटाले करने का है। उत्तर प्रदेश को लूटने का है। इनका इतिहास दंगाइयों की मदद करने और आतंकियों को छोड़ने का है। इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द नहीं है।

कोरोना काल में की मदद
पीएम मोदी ने कहा कि- जब देश पर कोरोना का संकट आया तब बड़े-बड़े देशों ने हार मान ली थी। भारत ने इस कोरोना काल में महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपए भेजे। लॉकडाउन में लोगों की मदद की। भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.