महाकुंभ के पहले 10 जनवरी को आएंगी राष्ट्रपति:प्रयागराज एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का कर सकती हैं लोकार्पण, कल आएंगे CM योगी

0 998,911

प्रयागराज में महाकुंभ के पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन हा रहा है। अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। वह यहां करी 3 घंटे रहेंगी। वह यहां गंगा पूजन कर महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगी। इसके अलावा वह प्रयागराज एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण भी कर सकती हैं जिसका ग्राउंड फ्लोर लगभग बनकर तैयार है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं, राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को देखेंगे।

राष्ट्रपति अक्षयवट का भी करेंगी दर्शन राष्ट्रपति प्रयागराज आगमन के दौरान गंगा पूजन कर किले में स्थित अक्षयवट का भी दर्शन करेंगी। इसके साथ ही वह संविधान गैलरी समेत कई अन्य निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकती हैं। उनके आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री खुद प्रयागराज आएंगे।

कल शनिवार के बाद फिर उनका 8 जनवरी को भी प्रस्तावित है। वहीं पिछले महीने दिसंबर की बात की जाए तो 30 दिन में मुख्यमंत्री 5 बार प्रयागराज आए थे। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज संगम आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.