प्रयागराज के महाकुंभ में लगेगा नेत्र का कुंभ:पांच जनवरी को जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जहां देश भर के नेत्र विशेषज्ञ पहुंचेंगे। यहां पर लोगों को नेत्रों की जांच के साथ ही उसका इलाज किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से तत्काल लोगों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। पांच जनवरी को नेत्र कुंभ की शुरुआत होगी। 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले नेत्र कुंभ का उद्घाटन जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज और इस्कान के अध्यक्ष स्वामी गौरांग दास प्रभु पांच जनवरी को सेक्टर छह स्थित बजरंग दास मार्ग पर करेंगे।
पांच लाख नेत्र रोगियों के इलाज का है लक्ष्य महाकुंभ क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे नेत्र कुंभ में पांच लाख मरीजों के इलाज का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र चिकित्सा महायज्ञ के बारे में प्रेसकांफ्रेस के दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि नेत्र कुंभ शिविर में पांच लाख लोगों के इलाज का लक्ष्य रखा गया है। उनको चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। बताया कि देश में करीब सवा करोड़ लोग पूर्ण अंधत्व या किसी न किसी प्रकार के गंभीर नेत्र रोग के शिकार है। इनमें बड़ी संख्या कार्निया की खराबी से पीड़ित हैं। इसके अलावा करीब पचास करोड़ लोगों को चश्मा चाहिए। यह आबादी का करीब 35 प्रतिशत है। नेत्र कुंभ के आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की आंखों की सही चिकित्सा से मार्ग दुर्घटना में कमी आती है।
महाकुंभ के लिए 5 से चलेंगी शटल बसें:श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए प्रयागराज में 550 इलेक्ट्रिक शटल बसों का होगा संचालन
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु आसानी से संगम क्षेत्र पहुंच सकें इसके लिए विशेष तैयारियो की जा रही हैं। सीएम योगी के निर्देश पर सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलायेगा।
इसकी शुरूआत 2 जनवरी को एयरपोर्ट से सिविल लाइंस के लिए चलाई गई इलेक्ट्रिक बस के साथ हो गई है। शेष रूटों पर 5 जनवरी से शटल बस सेवा पूरी तरह शुरू हो जाएगी।
मुख्य स्नान पर्वों के दिन 24 घंटे चलेंगी शटल बसें महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलाएगा। परिवहन विभाग की अधिकांश शटल बसें प्रयागराज आ चुकी हैं, उनके रूट और किराये का भी निर्धारण हो गया है।
5 जनवरी से प्रयागराज के अधिकतर रूटों पर शटल बस सेवा शुरू हो जाएगी। जिससे न्यूनतम किराये पर श्रद्धालु और प्रयागराजवासी शहर के अंदर आसानी से सफर कर सकेंगे। ये शटल बसें सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और मुख्य स्नान पर्वों पर 24 घंटे सेवाएं देंगी। शहर के अंदर लगभग 10 रूट और शहर के आस पास देहात के लगभग 17 रूटों पर शटल बसे चलेंगी।