UP में चौथे चरण की वोटिंग LIVE:3 बजे तक 49.89% मतदान; उन्नाव के मोहान में गुस्साए ग्रामीणों को DM-SP ने मनाया, 7 घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग
लखनऊ। यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां 3 बजे तक 49.89% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 54.81% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 52.98% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। खबर आ रही है कि उन्नाव की मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में करीब 7 घंटे बाद वोटिंग शुरू हो गई है। ग्रामीण सड़कें न बनने से नाराज थे और मतदान का बहिष्कार कर दिया था। डीएम और एसपी के समझाने के बाद मतदान शुरू हो गया है।
Sanjay Prasad, Principal Secretary to Chief Minister of Uttar Pradesh & his wife Pooja Prasad cast their vote today for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/pMYx7FoJ9Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
अपडेट्स…
- सीतापुर के बातलहरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाओं ने भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया। वीडियो में विधायक मतदाताओं से कह रहे हैं- गुंडई की तो भुगतोगे।
- लखीमपुर में दो बड़ी शिकायतें मिली हैं। यहां के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी का बटन चिपकाया गया। हंगामा होने के बाद यहां मतदान रोक दिया गया है।
- लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे रुका रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद करीब 9 बजे मतदान दोबारा शुरू हो सका।
- उन्नाव की कई विधानसभाओं में लोगों ने बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मतदान बहिष्कार किया है। मल्झा, मिर्जापुर अझिगांव और पैगम्बरपुर गांव में लोग वोट डालने नहीं जा रहे हैं। इसके चलते 5 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ।
- बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि पहले पुरुष वोट डालेंगे।
टेनी की सुरक्षा में पुलिस ही पुलिस
लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी वोट डालने पहुंचे। उनकी सुरक्षा में बड़ी तादाद में जवान तैनात थे। इस दौरान पत्रकार उनसे सवाल करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। टेनी के बेटे अजय पर लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचलकर मार देने का आरोप है।
अपनी-अपनी जीत के दावे
यूपी में चुनावी पंडित चाहे जो अनुमान लगाएं, लेकिन फिलहाल हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया कि चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।
#UttarPradeshElections | 37.45% voters turnout recorded till 1 pm. pic.twitter.com/gqHl0Sv2GM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
इससे पहले लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि इस बार मुसलमान पूर्व सीएम अखिलेश से खुश नहीं हैं। लोगों ने सपा को नकार दिया है, क्योंकि उसे वोट देने का मतलब गुंडा राज और माफिया राज है, उनकी सरकार में विकास नहीं दंगे होते हैं।
मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। इसके चलते वह बुधवार को लखनऊ में अपना वोट नहीं डाल पाए हैं। राना लखनऊ के कैंट विधानसभा के वोटर हैं। एक टीवी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के पीछे कोई साजिश है क्या? इस पर राना ने कहा- 10 मार्च के बाद सब बदलेगा? जब तक यह हार का मुंह नहीं देखेंगे तब तक इन लोगों को समझ नहीं आएगी।
#UttarPradeshElections | As per the EC's order, a green booth with a zero-carbon emission concept has been made under district election officer. Its aim is to aware the voters of environmental preservation & increase voting percentage: Ajay Dwivedi, Lucknow Municipal Commissioner pic.twitter.com/gAIA1s3Hz3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
4 मंत्रियों के साथ कई दिग्गजों की साख दांव पर
इस फेज में योगी सरकार के 4 मंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। लखनऊ कैंट से कानून मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व से चुनावी समर में हैं। फतेहपुर जिले की हुसैनगंज विधानसभा सीट से रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के कोटे से मंत्री जयकुमार जैकी बिंदकी से किस्मत आजमा रहे हैं। गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली सदर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में एंट्री करने वाली अदिति सिंह मैदान में हैं।
वहीं, पुलिस अधिकारी की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखने वाले राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र से है। लखनऊ मध्य से सपा के दिग्गज नेता रविदास मेहरोत्रा किस्मत आजमा रहे हैं। हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल की साख भी दांव पर है।
ADG Law & Order Prashant Kumar and his wife ACS Dimple Verma cast their votes for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/QoigexXEkn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
चौथे चरण में 9 जिले, 59 सीटें
9 जिलों: पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, फेतेहपुर, हरदोई, उन्नाव और बांदा हैं।
59 सीटें: मलिहाबाद, बक्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ केंटोनमेंट, मोहनलाल गंज, बछरांवा, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ, संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा शामिल हैं।
इनके अलावा हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरणनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख।
चौथे चरण में 167 दागी, 37% करोड़पति
चौथे चरण में 167 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 129 यानी 21% प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा और सपा ने सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद कांग्रेस और बीएसपी हैं। वहीं, 231 यानी 37% प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस चरण में महज 15% महिला प्रत्याशी हैं।