मुर्तजा के कबूलनामे का पहला VIDEO:बोला- मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें

0 990,021

उप्र के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के कबूलनामे का पहला वीडियो सामने आया है। इसमें ATS अफसरों के सवालों का वह जवाब दे रहा है। इस कबूलनामे में यह लग रहा है कि कट्टरपंथी विचारधाराओं से प्रभावित मुर्तजा पूरी तरह जिहादी बन चुका है। वह खुद इस बात को कबूल रहा है कि उसे पता था कि वह गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद नहीं बचेगा। हालांकि इसमें उसकी मानसिक हालत सामान्य नहीं लग रही है।

2015 में IIT मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके मुर्तजा ने ATS अफसरों को बताया कि उसने जो भी किया वह उसके दिमाग में चल रहा था। उसको लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इसका बदला लेने के लिए उसने यह सब किया।

सिर्फ यही नहीं, उसने यह भी कहा कि वह जो भी कर रहा था उसके दिमाग में वह चीजें जस्टिफाई करता जा रहा था। यानी मुर्तजा को ऐसा लग रहा था कि वह जो भी कर रहा है वह ठीक कर रहा है। उसे उम्मीद थी कि मंदिर पर हमला करने के बाद वह मार दिया जाएगा। हालांकि, हुआ इसका उल्टा और वह पकड़ लिया गया। मुर्तजा वीडियो में गोरखनाथ मंदिर पर किए गए हमले का मकसद भी बता रहा है।

हिजाब, CAA, NRC को लेकर आता था गुस्सा
वीडियो में मुर्तजा कर्नाटक के हिजाब मामले से लेकर CAA, NRC और दूसरी जगहों पर मुसलमानों के साथ होने वाले कथित अत्याचारों का जिक्र कर रहा है। वह कहता है कि यह सब देख उसे गुस्सा आ गया और उसने गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया।

उसने जांच एजेंसियों के अधिकारियों को बताया कि इसके लिए किसी न किसी को तो आगे आना ही होगा। उसने बोला कि मुसलमानों पर होने वाले कथित अत्याचारों को देख उसे गुस्सा आता था। वह अपने कट्टरपंथी विचारों से इतना घिरा हुआ नजर आ रहा है कि अपनी बातों के मायने भी समझा रहा है।

पता था गोरखनाथ मंदिर पर होंगे पुलिसवाले
मुर्तजा बता रहा है कि पहले वह नेपाल गया। फिर सिद्धार्थनगर जिले के बांसी आकर उसने रात गुजारी। वह खुद इस बात को स्वीकार करता है कि गोरखनाथ मंदिर को उसने हमले के लिए सही जगह समझकर चुना।

वह कहता है कि उसने गोरखपुर आने के लिए ऑटो किया और उससे बोला कि मुझे गोरखनाथ मंदिर पर उतार देना। वह साफ तौर पर कह रहा है कि मैंने सोचा था कि यहीं अपना काम कर लूंगा और मेरा भी काम तमाम हो जाएगा। क्योंकि मुझे पता था कि यहां पुलिस वाले होंगे।

पढ़ाई के दौरान ही हो गया था जिहादी
ATS सूत्रों ने बताया कि मुर्तजा से हुई पूछताछ में यह बात साफ नजर आ रही है कि उसका किस कदर ब्रेनवॉश हो चुका है। उसे मौत की कोई परवाह नहीं थी। सिर्फ यही नहीं, अब तक की जांच में यह भी सामने आया कि मुर्तजा के जेहन में पढ़ाई के दौरान ही जहर भरता चला गया था। वह शुरू से सोशल साइट्स पर कट्टरपंथियों के वीडियो देखता था और ऐसी विचारधारा वाले कट्टरपंथियों और आतंकियों को फॉलो भी करता था।

हाथ में खास धारदार हथियार क्यों लिया
मुर्तजा के आतंकी संगठनों से संपर्क की जांच के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें ISIS के आतंकी के हाथ में वैसा ही धारदार हथियार (बांका) दिख रहा है, जैसा मुर्तजा ने हाथ में लिया था। 25 मार्च को IS इंडिया नाम के संगठन की ओर से जारी किया गया वीडियो भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मुर्तजा को ISIS ने वुल्फ अटैक के लिए मोहरा बनाया था।

ISIS भी हमले में इस्तेमाल करता है बांका
चार मिनट का यह वीडियो 25 मार्च को टेलीग्राम पर जारी किया गया था। इसमें मौजूद नकाबपोश आतंकी भारत में चार स्लीपर सेल होने का दावा करते हैं। वीडियो की भाषा बेहद भड़काऊ है। इसमें देशी हथियारों को दिखाया गया है, जिसमें वह गंडासा या बांका भी शामिल है, जिसे हाथ में लेकर मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर पर हमला किया था।

वहीं, पकड़े जाने के दौरान मुर्तजा के पास से मिले सनसनीखेज दस्तावेजों और अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर अब ATS भी इसी एंगल पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी ATS ने यह पुष्टि नहीं की कि टेलीग्राम पर जो वीडियो जारी किया गया था, वह भी मुर्तजा के लैपटॉप में था या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.