एक्सिस बैंक में 15 मिनट में 50 लाख की डकैती:दिनदहाड़े 5 हथियारबंद डकैतों ने बंदूक दिखा सभी को बंधक बनाया, काउंटर पर रखा कैश लेकर भागे, जाते-जाते महिला की चेन खींची

सुबह-सुबह वारदात के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, नाकाबंदी कर जांच शुरू

0 1,000,238

चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा स्थित एक्सिस बैंक में हथियार बंद 5 डकैतों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर 50 लाख रुपए ले गए। डकैतों की तैयारी इतनी पुख्ता थी कि मात्र 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में खलबली मच गई। मौके पर निम्बाहेड़ा पुलिस पहुंची और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई।

गार्ड, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया

उदयपुर रोड के एक्सिस बैंक में शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे बाइक पर सवार होकर 5 डकैत आए। पांचों हथियार से लैस थे। बैंक में घुसते ही गार्ड, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद सीधे कैशियर के पास पहुंचे और 50 लाख ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए। जाते-जाते डकैतों ने बैंक में आई एक महिला ग्राहक की 1 तोले सोने की चेन छीन ले गए।

लोन ऑफिसर ने पकड़ ली थी बंदूक

लूट के दौरान एक बदमाश ने बैंक के लोन ऑफिसर रॉबिन सिंह हाडा के सिर पर पीछे से बंदूक तान दी। इस दौरान रोबिन ने विरोध करते हुए बंदूक की नाल पकड़ ली। ये देख दूसरे बदमाश ने रॉबिन के सिर पर बंदूक की बट दे मारी। रॉबिन घायल हो गए, उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है।

घायल लोन ऑफिसर रॉबिन सिंह हाडा।
घायल लोन ऑफिसर रॉबिन सिंह हाडा।

एसपी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही एसपी दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंची हैं। बैंक में मौजूद लोगों से डकैतों के बारे में पूछताछ की है।

सीसीटीवी में दिखे बदमाश।
सीसीटीवी में दिखे बदमाश।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

लूट की जांच के लिए बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों के भागने के रास्ते पर लगे कैमरों की भी जांच की भी जांच की जा रही है। शहर में नाकाबंदी कर हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.