देश में ऐसा पहली बार:जैसलमेर के कारोबारियों का स्पाइसजेट से करार- फ्लाइट शुरू करो, घाटा हुआ तो हम भरेंगे; 12 फरवरी से फिर शुरू होगी सर्विस

घाटे के चलते स्पाइसजेट ने 28 जनवरी से जैसलमेर की उड़ानें बंद कर दी थीं।

0 1,000,229

जैसलमेर में पर्यटन को बचाए रखने के लिए एक ऐसी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाया गया है जो देश और शायद दुनिया में भी पहली बार है। यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए फ्लाइट की कनेक्टिविटी बनी रहे, इसके लिए शहर के कारोबारी और होटल व्यवसायी जेब से पैसा लगाने को भी तैयार हैं।

ऐसे में जैसलमेर की दिल्ली और अहमदाबाद की स्पाइसजेट की बंद हो चुकी उड़ानें 12 फरवरी से फिर शुरू हो जाएंगी। एयरलाइन को अगर घाटा होगा तो शहर के कारोबारी इसकी भरपाई करेंगे। स्पाइसजेट ने घाटे के चलते 28 जनवरी से जैसलमेर की उड़ानें बंद कर दी थीं।

कलेक्ट्रेट में लिखित समझौता, हर 15 दिन में सीटों का हिसाब होगा
जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी की कोशिशों से कारोबारियों और स्पाइसजेट के बीच लिखित समझौता (MoU) हुआ। इसके तहत स्पाइसजेट हर 15 दिन में बुकिंग का हिसाब देगी। अगर कंपनी को घाटा उठाना पड़ा तो घाटे की राशि का पेमेंट टूरिज्म से जुड़े कारोबारी करेंगे। यह MoU फिलहाल 13 मार्च तक के लिए किया गया है।

3 दिन दिल्ली, 3 दिन अहमदाबाद के लिए फ्लाइट
हफ्ते में 3 दिन दिल्ली और 3 दिन अहमदाबाद के लिए फ्लाइट रहेंगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली, जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अहमदाबाद के लिए फ्लाइट रहेगी। स्पाइसजेट ने दिल्ली तक उड़ान के लिए हर फेरे के 6 लाख और अहमदाबाद की उड़ान के लिए 1 लाख रुपए का खर्च बताया है।

महारावल बोले- यह जैसलमेर के प्रति लोगों का प्यार
जैसलमेर के महारावल चैतन्यराज सिंह ने कारोबारियों की इस कोशिश की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘इससे जैसलमेर के लिए यहां के लोगों के प्यार का पता चलता है। मुझे पूरी उम्मीद है यह मुहिम सफल रहेगी।’

कारोबारी बोले- फायदा एयरलाइन का, घाटे की भरपाई हम करेंगे
होटल व्यवसायी मयंक भाटिया का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि हवाई कंपनी और जैसलमेर को लोग मिलकर हवाई सेवा चलाएंगे। सभी ने हिम्मत दिखाई और पर्यटन को बचाने की पहल की। वहीं रिसॉर्ट वेलफेयर डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष केके व्यास का कहना है कि अगर स्पाइसजेट ज्यादा कमाएगी तो वह कमाई उनकी होगी, लेकिन घाटा होता है तो उसकी भरपाई की हम गारंटी देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.