कोरोना / जयपुर में 13 साल की बच्ची की जान गई, यह राज्य में नाबालिग की मौत का पहला मामला; संक्रमण के सोर्स का भी पता नहीं

बच्ची की मौत शनिवार देर रात हुई, रविवार सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वह टाइफाइड से पीड़ित थी, उसे आठ अप्रैल को आगरा से इलाज के लिए जयपुर भेजा गया था

0 1,000,189

जयपुर. कोरोना संक्रमण से जयपुर में 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। यह राज्य में कोरोना से नाबालिग की मौत पहला मामला है। बच्ची ने शनिवार रात को यहां के जेके लोन अस्पताल में आखिरी सांस ली। रविवार सुबह बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह टाइफाइड से भी पीड़ित थी। आठ अप्रैल को उसे आगरा से इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्ची कैसे संक्रमित हुई। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें दो भीलवाड़ा, पांच जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हुई। इन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। ज्यादातर को अन्य बीमारियां भी थीं।

जयुपर में तीन मार्च को सामने आया था पहला केस

  • राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला केस तीन मार्च को जयपुर में इटली के नागरिक में सामने आया था। इसके बाद उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी। 31 मार्च तक ये आंकड़ा कुल 93 पर पहुंचा था। इसके बाद सिर्फ तीन दिन में 4 अप्रैल को 200 के पार पहुंच गया। वहीं, दो दिन बाद ही 6 अप्रैल को कुल संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार हो गई। 9 अप्रैल को एक साथ 80 केस आने से ये आंकड़ा 450 के पार पहुंचा। इसके बाद रविवार तक आंकड़ा 750 के पार पहुंच गया।
  • 27 मार्च को पहली बार रामगंज सहित परकोटे के सात थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद तीन दिन पहले लालकोठी, खोहनागोरियान, आदर्श नगर इलाके में भी कर्फ्यू लगाया गया है। इसी बीच पुलिस विभाग के लिए एक बुरी खबर है। यहां नार्थ जिले के माणकचौक थाने के एक पुलिस कांस्टेबल में कोरोना संक्रमित होने का मामला शुक्रवार को सामने आया था। इसके बाद ही अब शनिवार को भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में रामगंज थाने के एक हेडकांस्टेबल और उनके संपर्क में आने से बेटे के भी कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.