बस में फैला करंट:जयपुर में खंभे से टक्कर के बाद गिरा हाईटेंशन तार, आग लगने से 3 लोग जिंदा जले; 12 से ज्यादा झुलसे
At least 25 passengers are feared dead after a bus travelling from Kannauj to Jaipur caught fire during a collision with a truck on GT Road in Kannauj. pic.twitter.com/vv5fKqwTcq
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) January 10, 2020
जयपुर-दिल्ली बाइपास रोड पर अचरोल के पास शुक्रवार को एक वीडियोकोच बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे बस में आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 passengers killed, 16 seriously injured in Jaipur bus accident https://t.co/soDiwXGF7A
— V India (@VIndia867) November 27, 2020
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे की है। लाइन टकराने के बाद बस में करंट फैल गया। बस से निकलने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस से यात्रियों को निकालना शुरू किया।
चंदवाजी थाना पुलिस एसएचओ अनीता मीणा ने बताया कि इस घटना में लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जो 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनमें से 3 ने अस्पताल में पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो की हालत गंभीर है। मृतकों के नाम सुगना देवी (30), भगवान सिंह (37) और नूर मोहम्मद (30) की मौत हो गई है।
रॉन्ग साइड से ले जा रहा था बस
#WATCH | Three dead and several others injured after a bus they were travelling in caught fire allegedly after coming in contact with a low-lying high voltage wire on Delhi-Jaipur Highway. Injured admitted to hospital.#Jaipur #Accident #Rajasthan #RajasthanNews pic.twitter.com/taXvBmyae1
— First India (@thefirstindia) November 27, 2020
स्थानीय लोगों के मुताबिक बस ड्राइवर की जल्दबाजी इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से जब जयपुर की तरफ आ रही थी, तब रास्ते में जाम मिला। इस जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को रिवर्स करके रॉन्ग साइड से ले जाने की कोशिश की थी। इसी दौरान बस 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन के खम्भे से टकरा गई। इससे तार टूटकर बस पर गिर गया। जिसके बाद बस में करंट फैल गया और आग लग गई।