किसानों का दिल्ली कूच:शाहजहांपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर से बैरियर तोड़कर हरियाणा में घुसे किसान; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कई घायल

घटना के बाद किसान नेताओं ने अपने साथियों को शांत कराया। उन्होंने कहा किसान शांतिपूर्वक ही आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इधर, हरियाणा सीमा में घुसे 10 से 15 ट्रैक्टर चालकों को हरियाणा पुलिस ने बावल में रोक लिया है।

0 1,000,264

राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर ट्रैक्टरों पर सवार कुछ किसान पुलिस बैरियर तोड़कर हरियाणा में घुस गए। हरियाणा पुलिस जब तक किसानों को रोक पाती, तब तक 10 से 15 ट्रैक्टर बॉर्डर से आगे निकल गए। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़ी। इसमें कई किसान घायल हो गए।

 

घटना के बाद किसान नेताओं ने अपने साथियों को शांत कराया। उन्होंने कहा किसान शांतिपूर्वक ही आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इधर, हरियाणा सीमा में घुसे 10 से 15 ट्रैक्टर चालकों को हरियाणा पुलिस ने बावल में रोक लिया है। कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है।

 

राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर पुलिस के बैरिकेड के बीच में पहुंचा ट्रैक्टर।
राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर पुलिस के बैरिकेड के बीच में पहुंचा ट्रैक्टर।

दोपहर डेढ़ बजे तोड़ी बैरिकेडिंग
गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 10 से 15 ट्रैक्टर लेकर किसान हरियाणा पुलिस के बैरिकेड तोड़ते हुए आगे निकल गए। कुछ ट्रैक्टर सर्विस लेन की तरफ से आगे बढ़ गए। किसान ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़े, तो पुलिस ने बल प्रयोग करके किसानों को खदेड़ा। कई किसानों को चोट आई। इस घटनाक्रम से वहां हलचल मच गई। पीछे करीब दो किलोमीटर दूर तक के किसान बॉर्डर पर आ गए। किसान नेता रामपाल जाट सहित अन्य ने उनको संभाला। यह भी कहा कि कोई जबरदस्ती करते हुए आगे नहीं जाएगा। इसके बाद किसान वहीं बैठ गए।

इस तरह बॉर्डर के बैरियर से निकले थे ट्रैक्टर, पुलिस ने इस ट्रैक्टर को बीच में ही रोक दिया।
इस तरह बॉर्डर के बैरियर से निकले थे ट्रैक्टर, पुलिस ने इस ट्रैक्टर को बीच में ही रोक दिया।

12 दिसंबर से शाहजहांपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं किसान
शाहजहांपुर- खेड़ा बॉर्डर पर 12 दिसंबर से किसान आंदोलन कर रहे हैं। हाइवे पर दो किमी तक किसान तंबू लगाकर पड़ाव डाले हुए हैं। किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं। लेकिन, हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दे रही है। यहां राजस्थान और हरियाणा के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के भी काफी किसान पहुंचे हुए हैं।

बेनीवाल के आने से पहले हरियाणा पुलिस ने बंद की थी हाइवे की दूसरी लेन
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के बॉर्डर पर पहुंचने से एक दिन पहले 25 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाइवे की दूसरी लेन भी बंद कर दी थी। पुलिस को अंदेशा था कि सांसद के आने के बाद किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर तनाव के बाद किसान नेताओं ने बैरियर तोड़ने वाले किसानों को रोका।
शाहजहांपुर बॉर्डर पर तनाव के बाद किसान नेताओं ने बैरियर तोड़ने वाले किसानों को रोका।
Leave A Reply

Your email address will not be published.