राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती पर सवाल : शिक्षा मंत्री के 2 करीबी रिश्तेदार RAS बने, दोनों के इंटरव्यू में 80% मार्क्स; बीजेपी ने की डोटासरा के इस्तीफे की मांग

डोटासरा ने सफाई दी है कि 300 से ज्यादा लोगों के 75-80% के बीच नंबर हैं। गौरव का दिल्ली पुलिस में ASI पद पर भी चयन हो चुका है। बच्चे टैलेंटेड हैं, तो इसमें मेरा क्या दोष है? प्रतिभा से तो हमारा रिश्ता ही परीक्षा के बाद हुआ था।

0 999,354

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को RAS-2018 परीक्षा के टॉपर्स के नंबर जारी किए। टॉप-20 की लिस्ट में झुंझुनूं की मुक्ता राव के सबसे ज्यादा 526 नंबर हैं। वहीं जयपुर की शिवाक्षी को 520.75 अंक प्राप्त हुए हैं।

Education Minister Dotasara's daughter-in-law's brother and sister became  RAS, 80 percent in both interviews | शिक्षा मंत्री के 2 करीबी रिश्तेदार RAS  बने, दोनों के इंटरव्यू में 80% मार्क्स ...

-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी पुत्रवधु के भाई और बहन के सेलेक्ट होने पर कहा है कि बच्चे टैलेंटेड हैं तो मेरा क्या दोष है।- फाइल फोटो।

खास बात ये है कि प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू के भाई गौरव और बहन प्रभा भी RAS बने हैं और इन दोनों को इंटरव्यू में 80% मार्क्स मिले हैं।संयोग ये भी है कि आरएएस 2016 के इंटरव्यू में डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा के भी 80% नंबर थे।

अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं बीजेपी भी डोटासरा को घेरने की कोशिश में जुट गई है। बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने शिक्षा मंत्री पर परीक्षा में हेर-फेर करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

RPSC RAS Notification 2021 : rajasthan ras rpsc Registration for 988  vacancy begins on 28 July check full details - RPSC RAS Notification 2021 :  राजस्थान आरएएस का नोटिफिकेशन जारी, 988 पदों पर निकली भर्ती ...

शिक्षा मंत्री बोले- बच्चे टैलेंटेड हैं
डोटासरा ने सफाई दी है कि 300 से ज्यादा लोगों के 75-80% के बीच नंबर हैं। गौरव का दिल्ली पुलिस में ASI पद पर भी चयन हो चुका है। बच्चे टैलेंटेड हैं, तो इसमें मेरा क्या दोष है? प्रतिभा से तो हमारा रिश्ता ही परीक्षा के बाद हुआ था।

बता दें हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने RAS परीक्षा 2018 में घूसखोरी का खुलासा भी किया है। इस मामले में RPSC के अकाउंटेंट सज्जन सिंह और आयोग की मेंबर राजकुमारी गुर्जर के भाई नरेन्द्र पोसवाल आरोपी हैं। जांच में यह सामने आया है कि ये अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के एवज में 25 लाख रुपए की डिमांड करते थे।

RAS-2018 में चुने गए टॉप-20 कैंडिडेट

नाम नंबर
मुक्ता राव, झुंझुनूं 526
मनमोहन शर्मा, टोंक 522.25
शिवाक्षी, जयपुर 520.75
निखिल कुमार,झुंझुनूं 515.50
वर्षा शर्मा जयपुर 511.75
यशवंत मीना, जयपुर 509.25
रवि गोयल, अलवर 508.75
बीनू देवाल, जालौर 508.50
विकास प्रजापत टोंक 508
सिद्धार्थ संधू नागौर 508
मोनिका समोरे, जयपुर 506.75
गौरव बुढानिया,चूरू 503
पूनम, जोधपुर 502.75
गरिमा शर्मा, जयपुर 501.50
निहारिका शर्मा, अलवर 500.25
रवि प्रकाश, जोधपुर 499.50
महेश गागोरिया 498
हुकमी चंद, सीकर 496.50
मालविका त्यागी, झालावाड़ 494.50
ऋषि सुधांशु पांडेय, जयपुर 493
Leave A Reply

Your email address will not be published.