सावन शुरू / साेमवार से सावन शुरू, साेमवार को ही समापन; सर्वार्थ सिद्धि, साध्य-वैधृति याेग का संयाेग

भोले की आराधना के लिए इस बार 5 सोमवार होंगे हर सोमवार को इस तरह से रहेंगे मंगलकारी मुहूर्त

पटियाला. आज से सावन शुरू हाे रहा है। सावन साेमवार से शुरू हाेकर साेमवार तक रहेगा, यह संयाेग करीब 10 साल बाद पड़ रहा है।

इस दाैरान 5 साेमवार पड़ेगा। ज्याेतिषियाें के मुताबिक हर सावन का अपना महत्व हाेगा। रामनगर में शिव मंदिर के पुजारी पं. अनिल मिश्रा के मुताबिक इस बार कई संयाेग भी बन रहे हैं।

जिनमें किए गए अनुष्ठान व अन्य कार्य मंगलकारी व शुभ फल देने हाेंगे। जिले में केदारनाथ मंदिर, तुंगनाथ मंदिर सहित राजपुरा में नलास के शिवमंदिर में भक्त पूजन करने पहुंचें।

मंदिर प्रबंधकाें के मुताबिक इस बार काेविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।

पहला साेमवार- अनिष्ट निवारक हाेगी साधना

6 जुलाई काे पहला साेमवार है। इस दिन उत्तराषाढ़ नक्षत्र, वैधृति याेग, कैलव करण और प्रतिपदा तिथि रहेगी। इन सभी विशेष याेगाें का एक साथ हाेगा अभीष्ट फलदायक रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए इस दिन की पूजा और साधना अनिष्ट निवारक हाेगी।

दूसरा साेमवार- रिश्ते तय करने का श्रेष्ठ दिन

13 जुलाई काे दूसरा साेमवार है। इस दिन रेवती नक्षत्र व कृष्ण पक्ष की अष्टमी हाेगी। जाे विवाह के लिए संबंध व तिथि तय करने के लिए श्रेष्ठ िदन हाेगा। शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें। शुभ कार्य करने पर वह मंगलकारी हाेंगे।

तीसरा साेमवार- सफलता के लिए सर्वार्थ सिद्ध

20 जुलाई काे तीसरा साेमवार हाेगा। इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्ध याेग रहेगा। इन याेगाें के चलते किए गए अनुष्ठान व  अन्य कार्य सफलतादायी रहेंगे।

नए संस्थान का शुभारंभ करना भी लाभदायक रहेगा। भगवान शिव का दूध और शहद से अभिषेक करना श्रद्धालुअाें काे परेशानियाें ने निजात दिलाएगा।

चाैथा साेमवार- मान और सम्मान के लिए विशेष

27 जुलाई काे तीसरा साेमवार हाेगा। इस दिन चित्रा नक्षत्र व श्रावण शुक्ल सप्तमी रहेगी। सप्तमी तिथि सुबह 7.15 तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी शुरू हाे जाएगी। चित्रा नक्षत्र और दाे तिथियाें का इस एक दिन में साथ हाेना साध्य याेग बनाएगा। इस दिन शिव की आराधना मान सम्मान में वृद्धि करेगी।

पांचवां साेमवार- शिवपूजा से हाेगा राेगाें का निवारण

3 अगस्त काे पांचवां साेमवार पड़ेगा। इस दिन पूर्णिमा, उत्तराषाढ़ नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि व आयुष्मान याेग रहेगा। इन याेगाें में की गई शिव पूजा से राेगाें का निवारण हाेगा।

इस दिन पवित्र नदियाें के जल से स्नान करने पर शारीरिक व्याधियां दूर हाेंगी। घराें में पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति हाेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.