काेरोना से युद्ध / एक ही दिन में राजपुरा बना हॉटस्पॉट 18 पॉजिटिव, सब हुक्का पार्टी की देन

पंजाब में कोरोना के 21 नए केस समेत 278 और हरियाणा में 266 लोग संक्रमित पटियाला जिले में एक महिला व उसके बेटों के संपर्क में आए 29 लोग अब तक पॉजिटिव

पटियाला. पंजाब में मंगलवार को नवांशहर और रोपड़ कोरोनामुक्त हो गए । लेकिन 6 महीने की बच्ची समेत 21 नए पॉजिटिव केस भी आए। राज्य में मरीजों का आंकड़ा 278 पर पहुंच गया है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 18 केस राजपुरा से आए हैं। यहां 70 सैंपल की रिपोर्ट आई थी। यह सभी केस पहले पॉजिटिव आ चुकी कमलेश रानी व उनके बेटों के संपर्क से हैंं। नए 18 केस उसी हुक्का पार्टी से निकले हैं जिसका संचालन कमलेश रानी के दो बेटों ने किया था। सेहत विभाग ने राजपुरा में रैपिड रिस्पांस टीमाें काे रवाना कर दिया है। सभी मरीजों को राजिंदरा अस्पताल लाया जा रहा है। कमलेश रानी व उनके बेटों के संपर्क में आने वाले पॉजिटिव केस की चेन 29 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पटियाला जिला 49 केसों के साथ तीसरा बड़ा हॉटस्पाट बन गया है।
अमृतसर में अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे कढ़ाई कारीगर के दो पड़ोसी भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं जिला फाजिल्का के गांव शेरगढ़ में दो दिन पहले वाराणसी से हनुमानगढ़ जिले में पहुंचे नव निवाहित जोड़े की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इधर, अच्छी खबर : नवांशहर और राेपड़ हुए कोरोना मुक्त

नवांशहर और राेपड़ पंजाब के काेराेना मुक्त जिला बन गए हैं। कोरोना के पहले एपिक सेंटर बने नवांशहर ने कोरोना की चेन को 35 दिनों में मात दे दी है। जिले में 27 मार्च से एक भी एक केस नहीं आया है। बुधवार काे आखिरी मरीज भी ठीक हाे गया। नवांशहर में अब एक भी मरीज नहीं है। यहां पहला मामला 19 मार्च को पता चला था और फिर 26 मार्च तक ये संख्या उस वक्त तक पंजाब में सबसे ज्यादा यानि 19 तक पहुंच गई।

लेकिन अब 35 दिन बाद नवांशहर में एक भी मामला नहीं है। बड़ी बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों में दो साल के बच्चे से लेकर 73 साल की बुजुर्ग भी शामिल हैं। बुधवार को अंतिम पाजिटिव मरीज यानि 16 वर्षीय किशोर की डबल नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे भी घर भेज दिया गया, जिसके बाद नवांशहर को अब कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है।

रोपड़ की आखिरी मरीज गांव की सरपंच ठीक हुई

रोपड़ के गांव चतामली की महिला सरपंच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे रोपड़ जिला कोरोना फ्री हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. एच.एन शर्मा ने बताया, महिला का 16 वर्षीय बेटा भी ठीक हो चुका है। गांव चतामली के सबसे पहले पॉजिटिव मोहन सिंह के संपर्क में आने पर 16 वर्षीय बेटा व सरपंच पत्नी भी पॉजीटिव हो गए थे। उन्होंने कहा, सिर्फ एहतियात, सोशल डिस्टेंस, व नियम पालन ही बीमारी का बचाव है।

सोनीपत-गुड़गांव के 4-4 समेत 9 नए संक्रमित, 12 लोग ठीक भी हुए
हरियाणा में अब कोरोना का वायरस रेड जोन में शामिल गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, नूंह से बाहर भी ज्यादा लोगों को चपेट में ले रहा है। इसी वजह से पंचकूला को राज्य और अम्बाला को केंद्र सरकार ने रेड जोन में शामिल किया है। सोनीपत में भी हालात रेड जोन जैसे ही बन रहे हैं। ऐसे में इन जिलों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ सकती है, जिससे वहां दी गई ढील पर भी अंकुश लग सकता है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें सोनीपत व गुड़गांव में चार-चार और रोहतक में एक मरीज शामिल है। हालांकि ठीक होने वालों में अम्बाला से तीन, फरीदाबाद से 4, नूंह से दो और पलवल व पानीपत, पंचकूला से एक-एक मरीज है। राज्य में अब तक मिले 266 कोरोना संक्रमितों में 159 ठीक हाे चुके हैं।

161 एफआईआर दर्ज कर 233 किए गिरफ्तार

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 161 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 233 वाहनों का चालाना काट गया है। अब प्रदेश में लॉकडाउन के 8814 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4235 एफआईआर हैं। इनमें 5935 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोनीपत में 14 केस : बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे

यहां बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कुंडली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों को रोक दिया जाए। दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को भी वहीं पर रहने की व्यवस्था करने को कहा गया है। बुधवार को सोनीपत में कोरोना के चार नए केस मिले हैं। इनमें तीन मिशन चौक के पास मां, बेटा और उनका एक पड़ोसी है। चौथी बाबू जगजीवनराम अस्पताल दिल्ली में कार्यरत सरस्वती विहार निवासी स्टाफ नर्स है। इससे जिले में पॉजीटिव केसों की संख्या 14 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया पटियाला का दौरा
डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग अग्रवाल ने पटियाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीसी व सीएमओ के साथ मीटिंग करके कोरोना से निपटने संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्रमुख सचिव ने माता कौशल्या अस्पताल का दौरा करके वहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.