पटियाला में डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को पटियाला के पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी सिद्धू ने कहा कि भगोड़े पन्नू को जल्द ही कैंटर में डालकर पटियाला जेल लाया जाएगा।
डीआईजी सिद्धू ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस किसी भी असामाजिक तत्व से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि विदेश में बैठकर धमकियां देने वाले पन्नू की खोखली बातों से पुलिस नहीं डरेगी। पन्नू ने हाल ही में मुख्यमंत्री के पटियाला कार्यक्रम के दौरान हमले की धमकी दी थी।
पन्नू के भ्रम में ना आएं युवा : डीआईजी
डीआईजी ने कहा कि पन्नू का एकमात्र मकसद विदेश में बैठकर पैसा इकट्ठा करना और सामाजिक भाईचारा तोड़ना है। उन्होंने पटियाला के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के निवासी श्री काली माता मंदिर और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब दोनों जगह जाते हैं, इसलिए भाईचारा तोड़ना संभव नहीं है। डीआईजी ने युवाओं से अपील की कि वे पन्नू के भ्रम में न आएं, क्योंकि वह खुद पूरा सिख नहीं लगता।
पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होगा। एसएसपी डॉ. नानक सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।