पटियाला. कोरोना के चलते सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सेशन शुरू ना हो पाने के बावजूद शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में 5वीं से 12वीं तक की डेटशीट जारी कर दी है। 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक शिक्षा विभाग इन क्लासों के एग्जाम लेने जा रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन सभी क्लासों के प्रश्नपत्र हेड ऑफिस द्वारा तैयार करके ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। पेपर 20 अंक के होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे। पेपर चेक करने के लिए सभी विषय अध्यापकों को 1 हफ्ते का समय दिया गया है।
विषय अध्यापक क्लास इंचार्ज के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के अवार्ड और मार्क्स का रिकॉर्ड तैयार करेंगे और इन पेपरों का रिजल्ट संबंधित डीएम या बीएम को ऑनलाइन ही शेयर करेंगे। 30 और 31 जुलाई जुलाई को वर्चुअल मीट जाएगी जिसमें इन क्लासों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। 11वीं और 12वीं की अलग-अलग स्ट्रीम की डेटशीट तैयार करने के लिए स्कूल मुखियों को अपने स्तर पर ही काम कर ऑनलाइन पेपर लेने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अध्यापक संगठनों ने कहा- 50 फीसदी ग्रामीण स्टूडेंट्स के पास तो इंटरनेट सुविधा ही नहीं, ऐसे में कैसे एग्जाम देंगे।