बठिंडा में युवक की बेरहमी से हत्या, हमले में दिमाग तक बाहर आया; गड्ढे में फेंक शव के ऊपर ईंटों का ढेर लगाया
बठिंडा की एनएफएल टाउनशिप के पास मंदिर कॉलोनी की घटना, नौजवान वेलफेयर सोसायटी को उजाड़ में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान पुहला कॉलोनी आदर्श नगर के जॉनी शर्मा पुत्र अमीचंद के तौर पर हुई
बठिंडा. बठिंडा में शुक्रवार को एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है। वारदात को किसी रॉड वगैरह से इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया है कि उसकी खोपड़ी चकनाचूर हो चुकी थी और दिमाग तक बाहर निकला आया था। इतना ही नहीं, आरोपियों ने शव को एक गड्ढे में फेंककर, उस पर ईंटों का ढेर भी लगा दिया। समाजसेवी संस्था की मदद से पुलिस ने उजाड़ से क्षत-विक्षत शव को मोर्चरी में भिजवाकर मामले की तहत तक जाने की कोशिश शुरू कर दी है।
तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान जॉनी शर्मा पुत्र अमीचंद निवासी पुहला कॉलोनी आदर्श नगर बठिंडा के तौर पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 6 बजे समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी को एनएफएल टाउनशिप के पास मंदिर कॉलोनी में स्थित उजाड़ जगह पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही संस्था की हाईवे टीम इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्य कमलजीत सिंह, राजविंदर धालीवाल एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। यहां पाया कि गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा था। उसके ऊपर ईंटों का ढेर लगा हुआ था। पास ही उसका साइकल पड़ा था।
संस्था ने सूचना दी तो पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उसके ऊपर से ईंटों का ढेर हटाया गया। नीचे से निकाले गए शव की हालत देखकर उस पर किसी रॉड वगैरह से हमला किया गया लग रहा था। खोपड़ी चकनाचूर कर दिया था और उसका दिमाग तक भी बाहर आ चुका था। पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और मामले में अगली जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।