पंजाब में मतदान LIVE:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की गाड़ी जब्त; भदौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का AAP कैंडिडेट पर हमला
चंडीगढ़। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर पहले 3 घंटे में सुबह 11 बजे तक 17.77% मतदान हुआ है। राज्य के 7 जिलों में 20% से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 23.34% मतदान मुक्तसर में हो चुका है, जबकि सबसे कम 12.44% मतदान पठानकोट में हुआ है। उधर, अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप है।
बरनाला जिले की भदौड़ सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट लाभ सिंह उगोके की कार पर हमला कर दिया। कार ने गाड़ी भगा दी, जिससे कार के बोनट पर चढ़कर शीशा तोड़ने की कोशिश कर रहा विशाल नाम का कांग्रेसी वर्कर नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया है। यहां से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
Sonu Sood was trying to enter a polling booth. During this, his car was confiscated and he was sent home. Action will be taken against him if he steps out of his house: Moga District PRO Pradbhdeep Singh
His sister Malvika Sood is contesting from Moga as a Congress candidate. pic.twitter.com/Ueeb7CNy8t
— ANI (@ANI) February 20, 2022
सुबह 11 बजे तक कहां कितना मतदान
राज्य में मतदान के लिहाज से पठानकोट सबसे पीछे है, जबकि अमृतसर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, साहिबाजादा भगत सिंह नगर, तरनतारन, मोगा, लुधियाना और जालंधर जिलों में भी पोलिंग की रफ्तार बेहद धीमी है।
सुबह 11 बजे तक चन्नी की दोनों सीटों भदौड़ (19.50%) व चमकौर साहिब (22%), भगवंत मान की धूरी सीट (18.50%), प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट (23.80%), सुखबीर बादल की जलालाबाद सीट (21.80%) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला अर्बन सीट (19%) पर बंपर वोटिंग जारी है। अब तक की वोटिंग में प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट के वोटर पोलिंग के लिहाज से राज्य में पहले स्थान पर चल रहे हैं।
Today, the people of Punjab are voting for truth. We will get a majority in this election: Bhagwant Mann, AAP CM candidate in #PunjabElections2022 pic.twitter.com/klcwy3taMu
— ANI (@ANI) February 20, 2022
नवजोत सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया की कड़ी फाइट वाली अमृतसर ईस्ट सीट पर मतदान ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। जहां 9 बजे तक इस सीट पर महज 1.10% मतदान ही हुआ था, वहीं 11 बजे तक 7.10% मतदान हो गया है। हालांकि राज्य के अन्य जिलों के लिहाज से यहां मतदान की गति अभी भी धीमी ही है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक पहले घंटे के दौरान राज्य में 4.80% मतदान हुआ।
There is a strong SAD-BSP wave in the state, you'll see exceptional results soon: Sukhbir Singh Badal, President, Shiromani Akali Dal#PunjabElections2022 pic.twitter.com/hKf8ZpcU7L
— ANI (@ANI) February 20, 2022
अन्य चुनाव अपडेट्स…
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिद्धू को खुद पता नहीं है कि वह क्या बदलाव चाहते हैं। एंटी नेशनल सिख फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू आम आदमी पार्टी को सपोर्ट कर रहा है।
- पठानकोट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा की पुलिस और कुछ लोगों से झड़प हो गई। वह वार्ड 16 के बूथ नंबर 24, 25, 26 के अंदर कुछ बाहरी लोग खड़े होने का विरोध कर रहे थे।
-
- ।
राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खुद गाड़ी चलाकर बादल गांव में मतदान केंद्र पहुंचे हैं। उनके साथ उनके पिता व पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल और बेटी भी मौजूद रहींCM चन्नी बोले- अकाली दल को डेरा सच्चा सौदा के समर्थन से जख्म हरे हुए
CM चरणजीत सिंह चन्नी ने वोटिंग के दौरान बेअदबी का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में सच्चा सौदा ने अकाली दल को समर्थन दिया है। इससे बेअदबी के जख्म फिर से हरे हो गए हैं। इसी तरह डेरे ने भगवंत मान को भी समर्थन दिया है। चन्नी ने कहा कि डेरे ने खुले तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अलग-अलग सीटों पर इसके बारे में संदेश भेजा गया है। पंजाब की सत्ता के लिए केजरीवाल ने खालिस्तानी संगठन का साथ लिया है। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को शिकायत दे दी थी, जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Patiala | Punjab Lok Congress founder and former CM Capt Amarinder Singh casts his vote at polling booth number 95-98 pic.twitter.com/ZWErHsLsZp
— ANI (@ANI) February 20, 2022
-
बूथों पर कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अरेंजमेंट
सभी बूथों पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अरेंजमेंट किए गए हैं। साथ ही मतदाताओं के शरीर का तापमान चेक करने, उनके हाथ सैनिटाइज कराने और उन्हें मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब में 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उम्र का बंधन नहीं मानता वोट देने का जोश
वोट डालने को जोश ऐसा है कि बुजुर्ग और चलने-फिरने में लाचार लोग भी उठकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। फोटो बादल गांव में वोट डालने आए 75 साल के जगदीश पाल का है, जो बैसाखियों के सहारे चलते हैं।पहले मतदान, फिर शादी का बंधन
रोपड़ में वोट डालने के लिए ITI (गर्ल्स) में बने मतदान केंद्र पर पहुंचा एक दूल्हा।खरड़ में पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद निशान दिखाकर दुल्हन अर्शदीप कौर ने खुशी जताई है।कई जगह शादी के लिए जाने से पहले दूल्हा और दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। उन सभी ने कहा- शादी के बंधन से पहले मतदान का काम ज्यादा जरूरी है।
वोट डालने पहुंचे नवजोत सिद्धू ने कहा- माफिया अस्तित्व बचाने के लिए मेरे खिलाफ लड़ रहा
अमृतसर ईस्ट में पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद निशान दिखाते नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर।नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ स्वामी सत्यानंद कॉलेज में पोलिंग बूथ पर वोट डाली है। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुनाव अगली पीढ़ी के लिए है, जिसे नशे में डुबा दिया गया। एक पीढ़ी हमने आतंकवाद में खोई। दूसरी नशे में खो दी। तीसरी 70 हजार करोड़ की संपत्ति बेचकर पंजाब को छोड़कर जा रही है।
उन्होंने कहा, यह बहुत बड़ा पड़ाव है और मुझे लगता है कि दोराहे पर खड़े लोगों को चयन करना होगा कि वह सिस्टम बदलना चाहते हैं या पंजाब का कैंसर बन चुके रिवायती सिस्टम में रहना चाहते हैं। लोग जरूर बदलाव के लिए आगे आएंगे। सिद्धू ने कहा कि माफिया अपना अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठा होकर मेरे खिलाफ आ गया है, जिसका पूरा जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस की बागी सांसद परनीत ने किया पटियाला से कैप्टन के ही जीतने का दावा
परनीत कौर ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर ही पंजाब में शांति ला सकते हैं।बागी कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा कि पटियाला सीट से उनके पति पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही जीतेंगे। कैप्टन इस बार अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन ही पंजाब में शांति और आर्थिक स्थिरता ला सकते हैं। कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी परनीत कौर पति के साथ हैं। फिलहाल वह पटियाला सीट से कांग्रेस की सांसद हैं।
वोट का निशान दिखाओ, फ्री पेस्ट्री खाओ
वोट डालने वाले को फ्री पेस्ट्री खिलाने के लिए इंतजाम किया गया है लुधियाना की बेकरी में।लुधियाना में बेलफ्रांस बेकरी के मालिक हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अनोखा फैसला किया है। उन्होंने वोट डालने वाले लोगों को अपनी बेकरी से फ्री में पेस्ट्री खिलाने का फैसला किया है। हरजिंदर ने सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीर साझा की है, उनकी इस पहल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं।
मनीष तिवारी ने जाति-धर्म के बजाए पंजाब के हित में वोट के लिए की अपील
मनीष तिवारी लुधियाना में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने लुधियाना में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस चुनाव में मतदान करते समय पंजाब के हितों को ध्यान में रखें। साथ ही सभी को जाति और धर्म से ऊपर उठने की जरूरत है।
अमृतसर वेस्ट में किया डिप्टी CM ने मतदान
अमृतसर वेस्ट के सेंट फ्रांसिस स्कूल पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के लिए प्रॉसिजर पूरा करते डिप्टी CM ओमप्रकाश सोनी।पंजाब के डिप्टी सीएम ओमप्रकाश सोनी अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने अमृतसर वेस्ट सीट पर सेंट फ्रांसिस स्कूल पोलिंग बूथ में वोट डाली। साथ ही लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलकर वोट डालने आएं।
-
बादल गांव में प्रकाश सिंह बादल का बूथ के बाहर इंतजार कर रहे हैं समर्थक
प्रकाश सिंह बादल का उनके गांव में समर्थक वोट डालने के लिए आने का इंतजार कर रहे हैं।पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का उनके गांव में समर्थक वोट डालने के लिए आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रकाश बादल की तबीयत खराब होने के कारण पिछले दिनों उन्हें चंडीगढ़ PGI में भर्ती कराना पड़ा था।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
आम आदमी पार्टी के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि खडूर साहिब, तरनतारन, खेमकरण, मजीठा,सनौर, शुतराणा में EVM मशीनें नहीं चलीं। गुरुहरसहाय में अकाली नेताओं ने बूथ नंबर 23 पर कैप्चरिंग की कोशिश की है। यहां NRI फैमली से वोट डलवाने की कोशिश की गई है। मजीठा के बूथ नंबर 188 पर अफसर लोगों के हाथ में स्याही नहीं लगा रहा है। इससे बोगस वोटिंग हो सकती है।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद ने मोगा में किया मतदान
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद मोगा में मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची। उन्होंने अपनी ननद मालविका सूद को जिताने की अपील की।सुनील जाखड़ ने लाइन में लगकर सामान्य वोटर की तरह किया मतदान
पोलिंग बूथ पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ लाइन में लगे हुए हैं।पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ लाइन ने लाइन में सामान्य आदमी की तरह लगकर वोट किया। उन्हें लोगों ने कहा कि वह पहले वोट डाल लें, लेकिन वह लाइन में ही लगे रहे। इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनकी जगह अबोहर सीट से भतीजे संदीप जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं।
वोट डालने पहुंचे परगट, बोले- CM चन्नी के नाम पर वोटिंग होगी
जालंधर में वोट डालने के बाद परगट सिंह ने अंगुली पर लगी स्याही का निशान सभी को दिखाया।पंजाब के शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। भारत के पूर्व हॉकी कप्तान रहे परगट का कहना है कि पंजाब के लोगों के बीच CM चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी।
वोट दो, शरीर एक; सोहना-मोहना बोले- बहुत अच्छा लगा
शरीर से जुड़े दो बच्चे सोहना और मोहना ने अमृतसर के मानवाला में पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया।शरीर से आपस में जुड़े वोटर्स सोहना और मोहना ने अमृतसर के मानवाला में वोट डाली। दोनों ने वोट डालने के बाद कहा, पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। यह बहुत ही अनोखा मामला है। PWD के PRO गौरव कुमार ने कहा, चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है। वे (सोहना-मोहना) PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे शरीर से जुड़े हैं, लेकिन उनके दो वोट माने जाएंगे। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है।
मालविका सूद ने मोगा में किया मतदान
मोगा में वोट डालतीं बॉलीवुट एक्ट्रेस सोनू सूद की बहन मालविका सूद। मालविका यहीं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। उन्होंने कहा कि एक नागरिक और मोगा की बेटी के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊं।
भगवंत मान ने मोहाली में डाला वोट, संगरूर के लिए रवाना हुए
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान ने सुबह मतदान शुरू होते ही अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने मोहाली में गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीधे फेज-3 के पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। मान संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद वह संगरूर के लिए रवाना हो गए।मॉडल बूथ पर वोटर्स के बच्चों के लिए भी की गई है व्यवस्था
जालंधर के हंसराज महाविद्यालय पर बने सुपर मॉडल पोलिंग बूथ में वोटर्स के साथ आने वाले बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं हैं।जालंधर के हंसराज महाविद्यालय को इस बार प्रशासन ने सुपर मॉडल पोलिंग बूथ बनाया है ।इस पोलिंग बूथ पर जहां मतदाताओं के लिए वेटिंग लाउंज बनाया गया है, वहीं उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से क्रैच का प्रबंध भी किया गया है। इसमें बच्चों के लिए खिलौनों के साथ ही कार्टून देखने के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय में मतदान केंद्र से लेकर वेटिंग लाउंज और क्रैच तक, हर जगह खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं।
-
राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी वोट डालने के लिए खुली जीप में सवार होकर पहुंचे। वोट डालने के बाद बूथ पर तैनात आशा वर्कर ने गलती से उन्हें भी 18 साल की उम्र वाले नए वोटर को दिया जाने वाला प्रशंसा पत्र दे दिया। वित्त मंत्री उसे साथ लेकर ही चले गए।बादल गांव में बूथ नंबर 125 पर पहला वोट मेंबर नक्षत्र सिंह ने अपनी पत्नी कर्मजीत कौर के साथ डाला है। ये गांव एक्स CM प्रकाश सिंह बादल का है।
PM मोदी ने की पंजाब के वोटर्स से भारी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं मतदाताओं से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने के लिए आह्वान करता हूं, खासकर उन युवाओं से जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।वोटर कार्ड नहीं तो यह डॉक्यूमेंट दिखाकर डालें वोट
अगर आपका नाम वोटर सूची में है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन 12 में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को दिखा वोट डाल सकते हैं।- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- फोटो वाली बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
- श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- NPR के अधीन RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोग्राफ वाले पेंशन डॉक्यूमेंट
- केंद्र, राज्य, PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस ID कार्ड
- MP, MLA और MC को इश्यू ऑफिशियल कार्ड
- केंद्र सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी ID
मतदान से पहले ऊपर वाले की शरण में CM, धार्मिक स्थलों पर माथा टेक रहे चन्नी
CM चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले खरड़ के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं।CM चरणजीत चन्नी वोटिंग से पहले चमकौर साहिब में गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इसके बाद CM चन्नी शिव मंदिर डेरा बाबा जालम गिरी जी में भी माथा टेकने पहुंचे हैं। वह करीब 11 बजे खरड़ में परिवार समेत मतदान करेंगे। चन्नी ने कहा कि मैंने पंजाब में अच्छी सरकार की अरदास की है। मौका मिलेगा तो नेक नीयत और ईमानदारी से पंजाब के लिए काम करेंगे।
उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, सभी लोग प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों से भी मतदान करने को कहें।
सभी जिलों में लाइव वेब कास्टिंग सेंटर से मतदान पर रहेगी नजर
मतदान के दौरान बूथों की स्थिति पर लाइव निगरानी रखने के लिए सभी जिलों में लाइव वेब कास्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस सेंटर में यह लाइव जानकारी मिलती रहेगी कि किस विधानसभा के किस बूथ पर कितनी वोटिंग हो चुकी है।जालंधर में मतदान की लाइव निगरानी के लिए बनाया गया वेब कास्टिंग सेंटर।बूथ पर जम गए हैं सभी जगह निर्वाचन कर्मचारी
मतदान सभी जगह पर थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन कर्मचारियों ने सभी बूथ पर पूरी तैयारी कर ली है। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त की गई है।बादल गांव के मतदान केंद्र पर निर्वाचन कर्मचारी पहुंच चुके हैं। यहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल का परिवार वोट डालेगा।पिछले चुनाव के मुकाबले 7.58% बढ़ीं महिला मतदाता
राज्य में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदातों की संख्या कम है, लेकिन 2017 की तुलना में महिला मतदाताओं में 7.58% का इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव में 1.01 करोड़ वोटर्स थीं तो इस बार 1.12 करोड़ है। उधर, 18 से 19 साल की उम्र के 2 लाख 78 हजार 969 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।