पंजाब में कोरोना:केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की रिपोर्ट पॉजिटिव; ऑक्सीजन की कमी होने से तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी कोरोना की चपेट में आ गए। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ऑक्सीजन के कमी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसलिए उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया है।

इससे पहले शनिवार तड़के ऑक्सीजन की कमी के कारण अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिया। बता दें कि पंजाब में शुक्रवार को 6762 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। 18 जिलों में 76 संक्रमितों की मौत हुई। 44 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। पंजाब में अब तक महामारी से 8264 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.