पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को राहत प्रदान करने के मकसद से बड़ा फैसला किया है। अब राज्य में अस्पतालों, लैब्स, दवा की दुकानों को पूरे सप्ताह खोला जा सकेगा। 24 घंटे किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी, फिर चाहे वह रात का कर्फ्यू ही क्यों न हो। इसके दूसरी तरफ सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के लिए भी लोगों को सुविधा देने का ऐलान किया है। सरकारी फरमान के मुताबिक अब किसी भी सरकारी अस्पताल में और मोबाइल वैन पर कोरोना टेस्टिंग फ्री करवाई जा सकेगी।
नई गाइडलाइन का लागू करवाने के लिए कैप्टन सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक राज्य में अस्पताल, लैब, डायगनोस्टिक सेंटर और दवा की दुकानें पूरे सप्ताह और दिन के 24 घंटे खुल सकती हैं। इन्हें कर्फ्यू के दौरान भी छूट होगी।
इसी के साथ सरकार की तरफ से तय किया गया है कि अब राज्य में किसी भी सरकारी अस्पताल और मोबाइल वैन में कोविड-19 का टेस्ट बिलकुल मुफ्त कराया जा सकता है, जबकि निजी डॉक्टरों और अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि यही सुविधा देने के लिए 250 रुपए से अधिक नहीं वसूल किए जाएं।