19 दिसंबर को श्री गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस होने के कारण परीक्षा को फिर स्थगित कर दिया गया था। अब विभाग ने इस एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा की है। परीक्षा में करीब 3000 विद्यार्थी शामिल होंगे और 12 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में विशेष उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को अलग से एडमिट कार्ड व रोल नंबर नहीं दिए जाएंगे। पहले जारी किए गए रोल नंबर पर और उसी सेंटर पर एग्जाम होगा। बस कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 नवंबर तक चली थी और 25 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए हर साल यह परीक्षा ली जाती है। इसका उद्देश्य 8वीं और 10वीं में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के होनहार बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा की तरफ प्रेरित करना है।
इस योजना के तहत 8वीं के 500 और 10वीं के 500 बच्चों को वजीफा देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए योग्य बच्चों को 200 रुपए प्रति माह की दर से 12वीं तक वजीफा दिया जाना है। परीक्षा राज्य के सभी जिला हेड क्वार्टर, तहसील में आयोजित की जाएगी।
अगर कोई विद्यार्थी किसी दूसरी स्कीम के तहत वजीफा ले रहा है तो भी वह इस परीक्षा में बैठ सकता है। लेकिन अगर विद्यार्थी नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE) के तहत वजीफा ले रहा है तो उसे इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। वजीफा प्राप्त करने वाले बच्चे को 9वीं और 11वीं में कम से कम 55 फीसदी नंबर, 10वीं में 60 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के बच्चों के लिए 5 फीसदी अंकों की छूट रहेगी।
SBI में माता-पिता के साथ खुलेगा ज्वाइंट अकाउंट
परीक्षा में सफल बच्चों का माता-पिता के साथ ज्वाइंट बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोला जाएगा। बैंक व उसकी सहायक शाखाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि ये खाते बिना किसी प्राथमिक राशि के खोले जाएं। वजीफा प्राप्त करने वाले बच्चे को तभी योग्य माना जाएगा, जब वह 12वीं तक लगातार पढ़ाई करता है। वह अधिकृत छुटिट्यों से ज्यादा समय स्कूल से गैरहाजिर नहीं रहता। अगर उसकी पढ़ाई में किसी तरह का गैप पाया जाता है तो वजीफे को बंद कर दिया जाएगा।
इस तरह होगा चयन
टेस्ट में मानसिकता एवं विषय से संबंधित ज्ञान जांचा जाएगा। मेरिट के आधार पर बच्चों का चयन किया जाएगा। परीक्षा के लिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं होगा, इसका स्तर 8वीं व 10वीं के सिलेबस पर आधारित रहेगा।
180 अंकों की परीक्षा में मानसिक योग्यता के 90 और विषय योग्यता के 90 अंक रहेंगे। जनरल कैटेगरी के बच्चों को कम से कम 40 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के बच्चों को 32 फीसदी अंक लेने होंगे। टेस्ट अंग्रेजी या पंजाबी में दिया जा सकता है।
एग्जाम सेंटर
– सरकारी स्कूल खन्ना
– सरकारी स्कूल जगरांव(ब्वॉयज)
– सरकारी स्कूल सेखेवाल
– सरकारी स्कूल मल्टीपपर्ज
– सरकारी स्कूल जंडियाली
– सरकारी स्कूल साहनेवाल
– सरकारी स्कूल समिट्री रोड
– सरकारी स्कूल भारत नगर
– सरकारी स्कूल बद्दोवाल
– सरकारी स्कूल पीएयू
– सरकारी स्कूल समराला
– सरकारी स्कूल रायकोट
– सरकारी स्कूल पायल(ब्वॉयज)