छात्रों के काम की खबर:पंजाब बोर्ड ने एग्जाम फीस जमा करने की तारीख बढ़ा 10 दिसंबर की, उसके बाद लेट फीस लगेगी
अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है
चंडीगढ़। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एग्जाम फीस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना महामारी की वजह से आई आर्थिक परेशानियों के चलते अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की मार्च 2021 की परीक्षा फीस जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 10 दिसंबर तक एग्जाम फीस जमा करा सकते हैं। अभिभावकों और कमेटियों की तरफ से 21 दिसंबर तक का समय मांगा गया था। 10वीं के लिए परीक्षा फीस 800 रुपए, विषय फीस 100 रुपए, अतिरिक्त विषय लेने पर 350 रुपए भरनी होगी। 12वीं के लिए 1200 रुपए, विषय 150 रुपए, अतिरिक्त विषय के 350 रुपए देने होंगे।
10 दिसंबर के बाद लगेगी लेट फीस
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10 दिसंबर के बाद लेट फीस लगेगी। 500 रुपए लेट फीस के साथ अब 21 दिसंबर तक फीस जमा करा सकेंगे। 1000 रुपए लेट फीस के साथ एक जनवरी तक, 2000 रुपए लेट फीस के साथ 22 जनवरी तक और 2500 रुपए के साथ 8 फरवरी तक फीस जमा करा सकते हैं।