नशा करने से रोका तो आधी रात को 20 साल के बेटे ने पत्थर मारकर पिता की जान ली
बठिंडा के बेअंत नगर में रहने वाले पत्थर के कारीगर प्रेम लाल के रूप में हुई मृतक की पहचान पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की
बठिंडा. बठिंडा में एक व्यक्ति को बुधवार आधी रात उसके अपने ही बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। वजह घरेलू विवाद को बताया जा रहा है, क्योंकि आरोपी नशे का आदी है और पिता उसे रोकता था। इसी के चलते रात में उसने पिता के सिर और चेहरे पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान केस दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
मामला शहर के बेअंत नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार पत्थर के कारीगर प्रेम लाल का 20 साल का बेटा बजरंगी नशे का आदी है। वह अक्सर नशे की हालत में अपने पिता के साथ झगड़ा करता था। पिता प्रेम लाल उसे नशा करने से रोकता था, लेकिन बजरंगी इसके उलट आचरण करता था।
बुधवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब नशे में धुत्त बजरंगी और पिता प्रेमलाल के इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरन नीचे गिर गए पिता के सिर पर बजरंगी ने पास ही पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर दे मारा। प्रेमपाल का सिर फटने से मौके पर मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना का पता चलते ही सहारा वर्कर और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई के बाद लाश को संस्था ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी कलाबती के बयान पर आरोपी बेटे बजरंगी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।