अमृतसर। अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की नजर से वह बच नहीं सकता। ऐसा ही कुछ हुआ, दुबई से लौटे एक यात्री के साथ। पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आई फ्लाइट से 47 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दुबई से सोना लेकर आए तस्कर ने फोम बनाकर उस पर कार्बन पेपर चढ़ाया हुआ था, ताकि एक्स-रे मशीन में उसको ट्रेस न किया जा सके, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके इरादों को नाकाम कर दिया। अब पुलिस और कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है।