29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद कातिलों ने जमकर जश्न मनाया था। वे जिस गीत पर झूमे, अब वह खूब चर्चा में है। यह गीत काफिला शीर्षक से पंजाबी सिंगर वरिंदर बराड़ का है। जो अप्रैल 2019 में रिलीज हुआ था।
In this viral video, attackers of #SidhuMooseWala seen celebrating on camera
This video is a strong reminder of failure of @AAPPunjab Govt
Even after 35 days of his murder; state govt has failed to inch towards justice. Imagine the misery of his parents @BhagwantMann Ji@TimesNow pic.twitter.com/HEbisPKZXR— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 4, 2022
कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी… चल रहा है और यह सब किसी खेत वाले रास्ते से जा रहे हैं। जिन हथियारों की कातिल शार्प शूटर्स नुमाइश कर रहे हैं, उनका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में हुआ था। वीडियो में पांचों आरोपी 15 से ज्यादा पिस्टल लहराते दिख रहे हैं।
#SidhuMooseWala murder: A video of group of shooters including Priyavart Fauji, Ankit Sirsa, who killed #MooseWala can be seen with weapons traveling in the car. #Delhi police has recovered this video from Ankit's mobile. pic.twitter.com/L0R5fyMnYd
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) July 4, 2022
अंकित के मोबाइल से मिला वीडियो
इस गीत के जरिए जहां कातिल मूसेवाला को पहचानने की बात कह रहे हैं। वहीं, खुद का भी बखान कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को शार्प शूटर अंकित सेरसा के मोबाइल से यह वीडियो मिला था। जिसमें अंकित के अलावा प्रियव्रत फौजी, दीपक मुंडी, कपिल पंडित और सचिन भिवानी आधुनिक हथियारों के साथ चलती कार में झूमते नजर आ रहे हैं।
गीत के बोल से जाहिर कर रहे खुशी
इस गीत की शुरूआत में हम काले शीशे में पहचान लेते हैं कि अंदर कोई चोटी का स्टार होगा। मूसेवाला जिस थार जीप में गए थे, उसके शीशे भी हलके काले रंग के थे। आगे कातिल अपनी तारीफ कर रहे हैं कि जहां हमारा चक्कर लगता है, वहां भीड़ हो जाती है। मूसेवाला की हत्या के बाद मानसा में उस जगह पर लोग जमा हो गए थे। इसके आगे है कि शहर तुरंत सील हो जाता है। मूसेवाला के कत्ल के बाद पूरे मानसा को सील कर दिया गया था।
हमारी एंट्री का शोर घर-घर पहुंच जाता है
गीत के आगे के बोल हैं कि हमारी एंट्री का शोर घर-घर पहुंच जाता है। मूसेवाला की हत्या के बाद पूरे पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी इसकी गूंज पहुंची थी। गीत के जरिए वह मूसेवाला को बुरे दिल का कह रहे हैं। हालांकि सिद्धू ने अपने गीत में ‘दिल दा नीं माड़ा-तेरा सिद्धू मूसेवाला’ यानी सिद्धू मूसेवाला दिल का बुरा नहीं है, कहा था।
खबरों को लेकर भी गीत के जरिए तंज
इसी गीत में खबरों को लेकर भी गीत के जरिए कातिल तंज कस रहे हैं। गीत के बोल हैं कि जब हमारे साथ गाड़ियों का काफिला गुजरता है तो बड़े अखबार कहते हैं कि हम इसे छापेंगे। टीवी वालों की आंख भी हम पर टिकी रहती है। जिन कामों को पुलिस बैन करती है, वह काम हमसे बार-बार होगा।
29 मई को हुआ था मूसेवाला का मर्डर
मूसेवाला 29 मई को जब थार जीप से निकले तो कोरोना और बोलेरो में शार्प शूटर्स पहले से तैयार बैठे थे। उन्हें कनाडा बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से निर्देश मिल चुके थे। इसके बाद उन्होंने कोरोला से मूसेवाला की थार का पीछा किया। आगे जाकर उन्होंने मूसेवाला की थार को ओवरटेक किया और AK 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे मूसेवाला की थार वहीं रुक गई। इसके बाद बोलेरो वाले शार्प शूटर्स भी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी।