मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मानसा जिले के मूसागांव स्थित उनके खेत में ही उन्हें मुखाग्नि दी गई। मूसेवाला की अंतिम यात्रा में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी, जो उनकी एक आखिरी झलक देखना चाहती थी। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने अपने स्टार सिंगर बेटे को विदाई देने पहुंचे सैकड़ों प्रशंसकों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर प्रशंसकों को शुक्रिया किया।
No words 💔💔💔💔#Rip #legend #sidhumoosewala #SidhuMosseWala #SiddhuMoosewala #RIPSidhuMoosewala #SidhuMooseWalaDeath #Beibharti pic.twitter.com/FroCQcZFcp
— Babbal Bharti (@BabbalBharti) May 31, 2022
#WATCH | A huge crowd joins the funeral procession of singer Sidhu Moose Wala in Punjab's Mansa.
The last rites of the singer will be performed today. pic.twitter.com/LHkvjrUyVz
— ANI (@ANI) May 31, 2022
प्रशंसकों ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगे
मूसेवाला की शव यात्रा और अंतिम संस्कार वाली जगह पर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगे। उनके प्रशंसकों ने उनकी सिक्योरिटी हटाए जाने और इसकी जानकारी सार्वजनिक किए जाने के चलते सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की।
Punjab | Family of #SidhuMooseWala reaches Mansa Civil Hospital where his body is kept.
He was shot dead in Mansa district on May 29th. pic.twitter.com/g3eftXRG19
— ANI (@ANI) May 31, 2022
आखिरी बार मां ने संवारे बाल, पिता ने पगड़ी पहनाई
इससे पहले मूसेवाला की मां ने अंतिम यात्रा के लिए आज आखिरी बार बेटे के बाल संवारे। पिता ने पगड़ी पहनाई। मूसेवाला के सिर पर सेहरा सजाया गया। उनकी अप्रैल महीने में ही शादी होनी थी। ताबूत में लिटाए गए बेटे को मां-पिता एकटक निहारते रहे। यह देखकर वहां मौजूदा लोगों की आंखें भर आईं।
Punjab | A huge crowd gathers outside the residence of #SidhuMooseWala in Mansa; his body has been brought here from Mansa Civil Hospital. pic.twitter.com/NmBnyognJW
— ANI (@ANI) May 31, 2022
मंगलवार सुबह ही परिवार को सौंपा गया शव
मानसा के सिविल हॉस्पिटल में सोमवार को उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम किया गया था। मंगलवार सुबह उनका शव परिवार को सौंप दिया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी।
Punjab | Last rites of Punjabi singer and Congress leader Sidhu Moose Wala performed at his native village Moosa in Mansa district.
He was shot dead on May 29th. pic.twitter.com/g7w5sns1C7
— ANI (@ANI) May 31, 2022
पसंदीदा ट्रैक्टर में अंतिम यात्रा
मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली गई। मूसेवाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया है। इसे मॉडिफाई करवाकर भी उन्होंने घर में रखा हुआ था।
डॉक्टरों को मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले
मूसेवाला का रविवार शाम जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले। उनका सिर, पैर, छाती और पेट गोलियों से छलनी हो गया। मूसेवाला के बाएं फेफड़े और लिवर में गोली लगी।
रातभर मॉर्चुरी में ही रखा शव
सिद्धू के अंतिम संस्कार की खबर लगने के बाद बड़ी संख्या में उनके फैन्स मूसागांव पहुंचने लगे थे। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टरों ने रातभर उनका शव अस्पताल में ही रखा और सुबह परिवार को सौंप दिया।बठिंडा रेंज के IG पीके यादव और बठिंडा के SSP जे. एलेनचेजियन को मानसा के SSP गौरव तूरा के साथ मानसा में ही कैंप करवा दिया गया। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Last rites of Punjabi singer #SidhuMooseWala to be conducted shortly, fans gather to pay tributes @Gurpreet_Chhina reports from the ground. pic.twitter.com/OIleR5w8cm
— TIMES NOW (@TimesNow) May 31, 2022
हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे जांच
मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे। पंजाब के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने यह मांग की थी।
सिक्योरिटी हटाए जाने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
सिक्योरिटी कटौती लीक पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि मान सरकार ने राजनीतिक बदले के तहत सिक्योरिटी वापस ली। इसके बाद इसकी सूचना को सार्वजनिक कर दिया, जिसकी वजह से सबके लिए सुरक्षा खतरा पैदा हो गया है।