राजनैतिक उठापटक:SAD प्रधान सुखबीर बादल ने मोहाली के पूर्व मेयर को 5 साल में दूसरी बार पार्टी से निकाला, कुलवंत सिंह बोले-मैं लड़ाई को तैयार

मोहाली। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। कुलवंत सिंह को इससे पहले पिछले चुनाव में भी पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में वह फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे। अब नाराज कुलवंत सिंह का कहना है कि वह अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह पर नगर निगम चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की मुखालफत का आरोप है। इस आरोप को लेकर मोहाली जिले के पर्यवेक्षक प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कुलवंत सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।

खास बात यह है कि पिछले पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब कुलवंत सिंह को पार्टी से निकाला गया है। इससे पहले 2015 में भी ऐसा हुआ था, लेकिन इसके बाद वह फिर से पार्टी में शामिल ले लिए गए थे। असल में कुलवंत पर दूसरी बार पार्टी ने कार्रवाई की है। कुलवंत ने शिअद की टिकट पर फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2015 में निगम चुनाव की कमान कुलवंत सिंह को देने के बजाय बलवंत सिंह रामूवालिया को दे दी गई थी। अकाली दल में दरार आ गई और कुलवंत पार्टी से अलग हो गए। उन्होंने आजाद ग्रुप बना चुनाव लड़ा और जीते और मेयर की कुर्सी हासिल कर ली। हालांकि इसके बाद वह फिर अकाली दल में शामिल हो गए थे।

हालिया कार्रवाई के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी की तरफ से जिला मोहाली के ऑब्जर्वर प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की तरफ से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में कुलवंत सिंह को निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का अनुशासन किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दिया जाएगा।

मैं लड़ाई लड़ने को तैयार: कुलवंत
उधर, पूर्व मेयर कुलवंत सिंह की मानें तो सुखबीर सिंह बादल की ओर से उम्मीदवारों को टिकट बांटने के लिए गठित कमेटी ने उन्हें (पूर्व मेयर कुलवंत को) दरकिनार करके 28 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया। उन्हें तो पता ही नहीं कि उम्मीदवारों को टिकट दे दिया गया है, जबकि वह इस पांच सदस्यीय कमेटी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और इसी के चलते सोमवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक करके उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.