अमृतसर में हादसा:भारी बारिश के बाद 3 मंजिला इमारत ढह जाने से मलबे में दबकर 3 की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

अमृतसर के गुरु नानक पुरा इलाके में गुरुवार देर रात घटी दुर्घटना, जर्जर इमारत में 4 परिवार किराये पर रह रहे थे आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से निकाला मृतकों में 8 साल की बच्ची गुल्लू और उसके पिता सनी के अलावा ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे 70 वर्षीय लाला शामिल

अमृतसर में गुरुवार देर रात 3 मंजिला एक इमारत की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना महानगर के गुरु नानक पुरा इलाके की है। बताया जाता है कि गुरुवार को अचानक मौसम बदला और इसके बाद भारी बारिश हुई। बारिश का दौर रात में भी जारी रहा और इसी बीच एक मकान की छत सोए परिवार पर ढह गई। आसपास के लोगों ने मलबे से निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक पुरा इलाके के सुल्तानविंड रोड स्थित गली नंबर 2 में यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और जर्जर हो गई थी। नगर निगम की तरफ से संबंधित इमारत के मालिक को नोटिस भी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके वह किराये के लालच में इसे खाली नहीं करवा रहा था। रात करीब सवा 2 बजे छत गिरने की घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से किसी तरह बाहर निकाला।

ऊपर से दिखाई 3 मंजिला इमारत की दो मंजिलें, जहां ऊपर की छत नीचे वाली को भी ले बैठी।
ऊपर से दिखाई 3 मंजिला इमारत की दो मंजिलें, जहां ऊपर की छत नीचे वाली को भी ले बैठी।

हालांकि घटना के बारे में पता चलते ही बी डिवीजन थाने की पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था, लेकिन मलबा हटाने में हुई देरी के कारण 8 साल की गुल्लू और उसके पिता सनी की मौत हो चुकी थीl ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे लाला 70 वर्षीय भी मलबे में दब गएl जब तक दमकल विभाग की टीम खुदाई करते हुए नीचे पहुंची लाला की भी मौत हो चुकी थीl

इलाके के लोगों ने बताया कि इस जर्जर इमारत में 4 परिवार किराये पर रह रहे थे। लोगों ने सनी की दो बच्चियों और पत्नी नंदिनी को किसी तरह पड़ोसियों की दीवार फांद कर उनके घर पहुंचायाl हादसे में घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.