प्रकाशोत्सव पर और कुंभ के मेले में जाने के लिए रेलवे दौड़ाएगा स्पेशल ट्रेनें, समय सारिणी और शेड्यूल देखें

हरिद्वार-अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर व कोलकाता-नंगल डैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी

चंडीगढ़। सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव और हरिद्वार में कुंभ मेले के उपलक्ष्य में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे दोनों मौकों पर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें दौड़ा रहा है। हरिद्वार-अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर व कोलकाता-नंगल डैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी।

इस ट्रेनों का शेड्यूल और टाइमिंग भी जारी कर दी गई है। प्रकाशोत्सव पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर-03005 हावड़ा से अमृतसर तक जाएगी और 18 से 20 जनवरी तक दौड़ेगी। ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर हावड़ा ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक रोजाना चलेगी। ट्रेन नंबर-02325 कोलकाता-नंगल डैम ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी तथा ट्रेन नंबर-02326 नंगल डैम-कोलकाता ट्रेन नंगल से 23 जनवरी को चलेगी।

ट्रेन नंबर-02317 कोलकाता से अमृतसर तक 20 जनवरी को और ट्रेन नंबर-02318 अमृतसर से कोलकाता तक 22 जनवरी को चलेगी। मृतसर-हावड़ा पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है। इसमें ट्रेन नंबर 03005 पंजाब मेल हावड़ा से 18 जनवरी, 19 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगातार तीनों दिन दौड़ेगी। ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर से 20, 21 व 22 जनवरी को तीनों दिन चलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.