लुधियाना। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुधवार को एक दुखद खबर आई। बुधवार तड़के प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और निर्देशक सुखजिंदर शेरा का युगांडा में निधन हो गया। उनके शव को लाने के लिए परिजन केंद्र सरकार से संपर्क कर रहे हैं। शेरा का परिवार चाहता है कि उनके शव को पंजाब लाया जाए, लेकिन कोविड-19 के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शेरा लुधियाना के जगरांव कस्बे के गांव मलकपुर के रहने वाले थे। शेरा 17 अप्रैल को ही साउथ अफ्रीका के कीनिया में अपने दोस्त के पास गए थे। 25 अप्रैल को उन्हें वहां बुखार हो गया था। इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा। लेकिन बुधवार तड़के उनका निधन हो गया। शेरा ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था। यारी जट्ट दी और जट्ट ते जमीन शेरा की सुपरहिट फिल्में रहीं, यार बेली फिल्म की शूटिंग चल रही थी।