स्कूल अनलॉक:पंजाब सरकार ने दिए स्कूल खोलने के आदेश; 7 जनवरी से लगेंगी कक्षाएं, 5वीं से 12वीं के विद्यार्थी आएंगे

सभी स्कूल प्रबंधकों को सेहत विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों का सख़्ती से पालना करने के लिए कहा गया है

चंडीगढ़ पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। 7 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे और 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी ही आएंगे। प्रदेश के शिक्षामंत्री विजयइंदर सिंगला ने प्रेस नोट जारी करके यह जानकारी दी। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सूबे में शैक्षिक संस्थान बंद हैं। हालांकि, बीच में स्कूल खोलने की पहल की गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल खोले नहीं गए।

22 मार्च को बंद हुए थे सूबे के स्कूल

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे पहला मामला 7 मार्च 2020 को सामने आया था। इसके बाद आए दिन हालात बिगड़ते चले गए तो 22 मार्च को पूरे देश में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर एक दिन का जनता कर्फ्यू की स्थिति रही। इसके अगले ही दिन लॉकडाउन लगा दिया गया और पहले ही दिन का लॉकडाउन कामयाब नहींं होने पर पंजाब सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था। तभी से तमाम स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान और उद्योगों के अलावा पार्क वगैरह भी महीनों के लिए बंद रहे।

कई बार हो चुकी स्कूल खोलने की पहल, पर अब हुई सफल

मई के बाद से धीरे-धीरे उद्योग-धंधे तो चलने लग गए, लेकिन स्कूल अभी तक बंद ही थे। हालांकि सबसे पहले 21 सितंबर को स्कूलों को खोलने की दिशा में चर्चाएं-संभावनाएं सामने आई। इसके बाद फिर 15 अक्टूबर को स्कूल खोले जाने पर बात हुई। पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत कई जगह 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति मिल भी गई, लेकिन तब भी शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने साफ-साफ कह डाला, ‘अभी स्कूल खुलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम बच्चों की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते’।

सुबह 10 से दोपहर 3 तक रहेगा वक्त

पिछला सेशन बीतने के बाद किसी के दाखिले हुए और किसी के नहीं। अब यह सेशन भी बीतने ही वाला है तो अब जाकर स्कूल खोले जाने पर फैसला हुआ है। पंजाब सरकार 7 जनवरी से स्कूल खोलने जा रही है। 5वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 तक रहेगा। शिक्षामंत्री के इस फैसले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी सहमति जता दी है, लेकिन उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल प्रबंधकों को सेहत विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों का सख़्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।

जानकारी अनुसार कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल अब पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं। पंजाब शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने ऐलान कर दिया है कि 7 जनवरी से पंजाब में सभी स्कूल खुलेगें। मंत्री के अनुसार, सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूल  5वीं से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल खुलेंगे और अब फिर से विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे।पंजाब सरकार ने यह ऐलान करते हुए कहा है कि अब पंजाब में फिर से सारे स्कूल खुलेंगें और करीब 10 महीने बाद फिर से विद्यार्थी स्कूल जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगें। पंजाब में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे और स्कूल खुलने के बाद बच्चों को पूरी एहतियात बरतनी जरुरी होगी।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही पंजाब में 9वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी, हालांकि स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं थे। कुछ महीने पहले छोटी कक्षाओं के लिए स्कूलों को नहीं खोला गया था। बच्चे सिर्फ स्कूल मे जाकर काम ले सकते थे और सिर्फ 10वीं 12वीं के बच्चे ही स्कूल में आ सकते थे, वो भी बच्चों के परिवारों की सहमति से ही। अगर परिवार उन्हें भेजे तभी बच्चे स्कूल जा सकते थे. लेकिन पिछले साल कोरोना काल में बंद पड़े स्कूलों में अब फिर से रौनक लौट आएगी। 
 
स्कूल आना बच्चों की इच्छा पर निर्भर
शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने कहा कि अगर बच्चे स्कूल आना चाहता है तो आ सकता है और अगर बच्चा स्कूल नहीं आना चाहता वो ना आए। इससे बच्चे की रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
स्कूलों को पूरी तरह किया जाएगा सैनिटाइज
मंत्री ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और बच्चों को स्कूल में मास्क पहन कर आना जरुरी होगा और बच्चों को सैनिटाइज बी इस्तेमाल करना जरुरी होगा.वहीं मंत्री ने कहा कि इम्तिहानों को देखते हुए ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.