आधी रात CM चन्नी का भांजा गिरफ्तार:अवैध रेत खनन केस में भूपिंदर हनी अरेस्ट, पंजाब में कांग्रेस के CM चेहरे के ऐलान से पहले ED का एक्शन

0 1,000,180

जालंधर. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने अवैध रेत खनन मामले में सीएम चरणजीत चन्नी के भांजे भूपिंदर हनी को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने हनी को पूछताछ के लिए जालंधर ऑफिस बुलाया था। ED ने भूपिंदर हनी को जालंधर में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां उससे करीब 7 से 8 घंटे की पूछताछ की गई। जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे रात करीब 1 बजे मेडिकल जांच के लिए जालंधर अस्पताल ले जाया गया। अब उसे रिमांड में लेकर पूछताछ होगी। हनी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ईडी ने 18 जनवरी को भूपिंदर हनी और उसके साथियों के ठिकानों पर मोहाली और लुधियाना में रेड की थी। इस दौरान 10 करोड़ कैश, 12 लाख की रोलैक्स घड़ी, 21 लाख का सोना बरामद किया था। ईडी ने 8 करोड़ हनी के मोहाली के होमलैंड स्थित घर और 2 करोड़ उसके पार्टनर संदीप के लुधियाना स्थित ठिकाने से बरामद किया था।

CM कनेक्शन को लेकर पूछताछ, करोड़ों के बारे में जवाब नहीं मिला

सूत्रों की मानें तो ED की टीम ने करीब 8 घंटे की पूछताछ में भूपिंदर हनी से सीएम चन्नी से कनेक्शन के बारे में पूछताछ की। हनी से पूछा गया कि क्या यह रकम उनके मौसा यानी सीएम चन्नी ने उनके पास रखवाई थी? या यह अवैध रेत का कारोबार उनके मौसा का है?। हालांकि इसके बारे में हनी से कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला। भूपिंदर हनी अपने घर से मिले 8 करोड़ के कैश के बारे में भी कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे सका।

हनी ने घबराहट की शिकायत की, मेडिकल जांच में फिट

ईडी ने दोपहर 3 बजे भूपिंदर हनी से पूछताछ शुरू की। जिसमें ईडी के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। इसके बावजूद हनी से कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ईडी ने उसे अरेस्ट करने कर लिया। जिस दौरान हनी ने घबराहट की शिकायत की। ईडी की टीम उसे जालंधर के सिविल अस्पताल ले गई। वहां जांच में वह पूरी तरह फिट मिला। हनी की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई। जिसके बाद ईडी उसे दफ्तर ले गई और वहां बंद कर दिया।

करीबियों पर रेड के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भास्कर से कहा कि जिसने किया है, वो भुगतेगा। खास इंटरव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें...
करीबियों पर रेड के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भास्कर से कहा कि जिसने किया है, वो भुगतेगा। खास इंटरव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2018 में दर्ज हुआ था केस
यह कार्रवाई 2018 में दर्ज हुए अवैध रेत खनन के केस में की गई थी। यह केस तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाई दौरे में अवैध रेत खनन पकड़े जाने के बाद हुआ था। पुलिस ने तब रोपड़ के थाने में IPC की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471 और माइन्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

पूछताछ के बाद हनी तक पहुंची ED
इस मामले में शुरूआती वक्त में कुदरतदीप नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई के दौरान ही ईडी ने भी जांच शुरू कर दी। पूछताछ के बाद ईडी के हाथ भूपिंदर हनी तक पहुंच गए। इसके बाद 18 जनवरी को ईडी ने ताबड़तोड़ रेड की। जिसके बाद भूपिंदर हनी और उसके साथियों के ठिकानों से करोड़ों की रिकवरी हुई।

भूपिंदर हनी के ठिकानों से ED ने छापे के दौरान 10 करोड़ कैश भी बरामद किया था।
भूपिंदर हनी के ठिकानों से ED ने छापे के दौरान 10 करोड़ कैश भी बरामद किया था।

CM चेहरे की घोषणा से पहले कार्रवाई
कांग्रेस 6 फरवरी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। इसमें नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी की दावेदारी है। ऐसे में इस कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे की रेस में चन्नी ही सबसे आगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.