कैप्टन की हॉकी से नहीं खेलेंगे 6 कैंडिडेट:शहरी सीटों पर पंजाब लोक कांग्रेस उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह कमल मांगा; अमरिंदर भाजपा से बात करेंगे

0 1,000,095

चंडीगढ़। चुनाव से 3 महीने पहले CM की कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया झटका लगा है। कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 6 उम्मीदवारों ने हॉकी स्टिक-बॉल के चिन्ह पर चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि वह भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर लड़ेंगे। यह मांग इसलिए हुई है क्योंकि यह शहरी सीटें हैं। जहां भाजपा का आधार माना जा रहा है। इसका पता चलते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा से बातचीत शुरू कर दी है। टिकट बंटवारे में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को यह सीटें मिली थी।

इन सीटों पर उम्मीदवारों की मांग

शुरूआती जानकारी के मुताबिक बठिंडा शहरी, लुधियाना ईस्ट, लुधियाना साउथ और आत्मनगर सीट से कैंडिडेट ने कमल चुनाव चिन्ह मांगा है। इनके अलावा दो और कैंडिडेट भी यही मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों का कहना है कि शहरी सीटों की वजह से वह कमल पर लड़ना चाहते हैं।

पंजाब में कैप्टन इस बार भाजपा और शिअद संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं
पंजाब में कैप्टन इस बार भाजपा और शिअद संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं

कमल का फूल ज्यादा प्रचलित

राज नंबरदार ने कहा कि मैं कैप्टन के साथ हूं लेकिन जनता का कहना है कि हॉकी स्टिक-बॉल प्रचलित नहीं है। इसलिए कमल का फूल ले लो। मैंने कैप्टन से रिक्वेस्ट की और उन्होंने भाजपा से बात कर मुझे कमल दिला दिया है। शहरों में कमल का फूल पसंद किया जा रहा है।

कैप्टन की पार्टी में नहीं आए कांग्रेसी विधायक

यह पहली बार नही है कि नेता कैप्टन की पार्टी से दूरी बना रहे हों। इससे पहले कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक राणा सोढ़ी, फतेहजंग बाजवा और हरजोत कमल ने कैप्टन की जगह भाजपा जॉइन कर ली।

पंजाब में 37 सीटों पर लड़ रही कैप्टन की पार्टी

पंजाब में पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें सुखदेव ढींढसा की पार्टी शिअद संयुक्त भी साथ में लड़ रही है। गठजोड़ में भाजपा 65, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिअद संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के चार उम्मीदवार अब भाजपा के चुनाव निशान ‘कमल’ पर लड़ेंगे। इनमें बठिंडा शहरी, लुधियाना की आत्मनगर, लुधियाना ईस्ट और मोहाली की खरड़ विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा अन्य सीटों पर भी पीएलसी के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव निशान ‘हाकी व बाल’ की जगह ‘कमल’ से ही लड़ना चाहते हैं।

कई और सीटों पर भी ‘हाकी-बाल’ से नहीं लड़ना चाहते उम्मीदवार

भाजपा के महामंत्री डा. सुभाष शर्मा ने बताया कि कुछ और सीटों पर भी यही प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसके लिए हमें हाईकमान की मंजूरी लेनी होगी। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पांच और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जबकि जालंधर की नकोदर सीट पर प्रत्याशी बदल दिया। यहां से पहले पूर्व ओलंपियन व भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान अजीत पाल सिंह को उतारा गया था, लेकिन उनका पंजाब में वोट ही नहीं है।

वहीं, बठिंडा देहाती सीट से पार्टी ने पहले बदलाव करते हुए सवेरा सिंह की जगह उनकी माता माया देवी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। फिर थोड़ी ही देर बाद पीएलसी ने स्पष्ट किया कि सवेरा सिंह ही उम्मीदवार रहेंगे। कवरिंग उम्मीदवार होने के कारण माया देवी का नाम उम्मीदवारों की सूची में गलती से शामिल हो गया था।

गौरतलब है कि कैप्टन किसी भी बड़े नेता को चुनाव मैदान में उतारने में सफल नहीं हुए हैं। उन्हें आस थी कि जिन लोगों को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलेगा वह उनकी पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा था कि चुनाव आचार संहित लगने के बाद कांग्रेस बड़े स्तर पर दोफाड़ होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं, वह भी कैप्टन की पार्टी के चुनाव निशान ‘हाकी व बाल’ पर लड़ने को तैयार नहीं हैं। कैप्टन ने इस बारे में भाजपा से बात की और चार सीटों पर चुनाव निशान बदलने पर सहमति बन गई।

शहरी सीटों पर भाजपा का आधार मजबूत

पार्टी उम्मीदवारों का इस तरह आग्रह करना कैप्टन के लिए निराशा भरा है, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई शहरी सीटें भाजपा से जिद करके ली हैं। भाजपा खरड़, बठिंडा शहरी, लुधियाना ईस्ट और आत्मनगर जैसी शहरी सीटें लेना चाहती थी, लेकिन कैप्टन ने कहा कि यहां उनके उम्मीदवार ज्यादा मजबूत हैं। भाजपा उनकी बात मान गई, लेकिन अब वही उम्मीदवार भाजपा के चुनाव निशान पर इसलिए लड़ना चाहते हैं कि इन सीटों पर भाजपा का अच्छा आधार है। ब¨ठडा शहरी से राज नंबरदार, लुधियाना ईस्ट से जगमोहन शर्मा, खरड़ से कमल सैणी और आत्मनगर से प्रेम मित्तल उम्मीदवार हैं। अभी कुछ और सीटों पर भी बदलाव हो सकता है।

पीएलसी के पांच नए उम्मीदवार

-पट्टी: एडवोकेट जसकरण सिंह संधू

-आदमपुर: जगदीश कुमार जस्सल

-मलोट: करणवीर सिंह इंदौरा

-कोटकपूरा: दर्गेश कुमार शर्मा

-मानसा: जीवन दास बावा

एक सीट पर बदलाव

-नकोदर: शम्मी कुमार कल्याण।

(नोट: बठिंडा देहाती से सवेरा सिंह ही उम्मीदवार रहेंगे। उनकी जगह पार्टी ने गलती से उनकी माता का नाम जारी कर दिया था।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.